देश - विदेश

विकास यात्रा को लेकर कांग्रेस का तीखा हमला!…विकास यात्रा को नाम बदलकर संवेदना बटोरने निकाली जा रही “अटल विकास यात्रा”, 
छत्तीसगढ़ से गायब 27 हजार महिलाएं कहां है, रमन सिंह बताये?

विकास यात्रा का नाम बदलकर अटल विकास यात्रा निकालने जा रहे रमन सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की विकास यात्रा केवल राजनैतिक प्रचार के लिये अटल जी के नाम का इस्तेमाल और जनता के गाढ़े पसीने की कमाई की बर्बादी कर रही हैं । रमन सरकार के विकास के दावों को जनता ने ठुकरा दिया है। निश्चित तौर पर आम जनता अटल बिहारी वाजपेयी का सम्मान करती है लेकिन रमन सरकार के झूठे वादे, विकास के मनगढ़ंत दावों और कमीशनखोरी से बेहाल और त्रस्त जनता का समर्थन विकास यात्रा को नहीं मिलेगी ।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विकास यात्रा की असफलता से घबराई भाजपा स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के प्रति जनता की संवेदना को बटोरने अटल विकास यात्रा निकालने जा रही है।
15 साल से भ्रष्टाचार में लिप्त बीजेपी
प्रदेश प्रवक्ता  ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा हैं की बीजेपी 15 साल से कमीशनखोरी और भ्र्ष्टाचार में लिप्त हैं | बीजेपी सरकार ने गरीबों,किसानों की आय बढाने के लिए कभी कोई काम नहीं की हैं |सिर्फ बीजेपी के बड़े नेताओ की आय बढ़ी है | राज्य में  कानून,स्वास्थ,शिक्षा व्यस्था ठीक नहीं हैं| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रमन सरकार महिलाओं को सुरक्षा और युवाओं को रोजगार देने में असफल हैं |
उद्योगपति कर रहे हैं पलायन
प्रदेश प्रवक्ता ने रमन सरकार से सवाल पूछते हुए कहा हैं की 2025  में नवा छत्तीसगढ़ बनाने का दावा करने वाले रमन सरकार बताये के पिछले 15  सालों  में छत्तीसगढ़ का विकास क्यों नहीं हुआ हैं | इस 15 सालों में न  तो किसानों की आय दुगनी हुई हैं और न ही युवाओ को रोजकगर मिला हैं | राज्य से 27 हजार गायब महिलाओं की पता आज तक रमन सरकार नहीं लगा पाई हैं | प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उद्योपतियों को उद्योग लगाने के लिए सरकार की तरफ से किसी भी तरह की सहायता नहीं मिलने के कारण उद्योगपति छत्तीसगढ़ के बजाय  दूसरे राज्य में उद्योग लगा रहे हैं |

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close