देश - विदेश
Trending

राहगीरों पर अंधाधुंध लाठियां बरसाने वाले टीआई की छुट्टी…. पुलिस अफसर की इस करतूत पर मुख्यमंत्री बेहद खफा… ट्वीट कर बोले- “ये अमानवीय है, स्वीकार नहीं किया जा सकता”….SSP आरिफ शेख ने दी TI के खिलाफ जांच के आदेश

बिरगांव कंटेनमेंट जोन में बाहर निकले लोगों पर अंधाधुंध लाठी वाले टीआई पर कार्रवाई की गाज गिरते नजर आ रही है | वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में विरोध के सुर उठाने लगे थे | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने के संज्ञान में मामले के आने के बाद अब टीआई को जबरिया छुट्टी पर भेज दिया गया है, साथ एसएसपी आरिफ शेख ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं । इस कार्रवाई की जानकारी एसपी आरिफ शेख ने खुद ट्वीट करके दी है |

बता दें कि बिरगांव में एक के बाद एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं । जिसके बाद प्रशासन ने यहां के कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है । इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया जिसमें कल उरला के TI नितिन उपाध्याय वीडियो में आते-जाते लोगों पर बिना वर्दी के लाठी बरसाते नजर आ रहे थे । टीआई बहार निकले लोगों पर अंधाधुंध लाठियां बरसते नजर आ रहे हैं । इसकी यह वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है, इसे संज्ञान में लेते हुए रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी । आरिफ ने ट्वीट में लिखा है कि

बिरगांव कन्टेनमेंट जोन में लोगो पर लाठी मारते हुए जो वीडियो वायरल हुआ है उस पर संज्ञान लेते हुए संबंधित TI के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थापित कर दी गयी है। साथ ही पृथक से घटना की जांच हेतु अतिरक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को दिया गया है।

बता दें कि बिरगांव में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद रविवार को यहां पुलिस ने फ्लैग मार्च किया गया और लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी।

Back to top button
close