देश - विदेश

राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने रमन सरकार पर साधा हमला,कहां प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं,सरकार बनते ही दोषियों पर की जाएगी कार्यवाही

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रेसवार्ता में रमन सरकार पर हमला बोलते हुए कहां कि डॉ रमन सिंह के सरकार में प्रदेश की महिला सुरक्षित नहीं है,यहां महिलाओं को प्रतड़ित की जाती है,निर्दोष महिलाओं पर अत्याचार की जाती है,इसके साथ ही उन्होंने कहां कि प्रदेश में लड़कियों की शिक्षा स्थिति बहुत ख़राब है,यहां तक की मुख्यमंत्री रमन सिंह के क्षेत्र के 11 हजार छात्राएं स्कूल छोड़ने को मजबूर हैं |

बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रवास पर आयी कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने आज कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में प्रेसवार्ता में रमन सरकार पर हमला बोलते हुए कहां कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं की  बात करने वाली रमन सिंह के क्षेत्र में छात्राओं की शिक्षा की स्थिति बहुत ख़राब है,11 हजार छात्राएं स्कूल छोड़ने को मजबूर हो गए है,प्रदेश में महिलाओं के स्थिति दयनीय है,इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के नाम पर भी आदिवासी महिलाओं के साथ लगातार प्रताड़ना के मामले सामने आते रहते हैं,आए दिन प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार हो रही है,और महिलाओं के साथ साथ इतना अत्याचार होने के बाद भी रमन सरकार ने किसी के भी खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किया है,इसके साथ ही उन्होंने कहां कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही महिला अत्याचार रोकने के लिए महत्पूर्ण कदम उठाई जाएगी |

Back to top button
close