राजनीति

राजनीति में प्रियंका गांधी की एंट्री पर BJP नेताओं ने साधा परिवारवाद को लेकर निशाना…लेकिन मोदी की BJP में भी कई “परिवारवाद” हावी….पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के पुत्र से लेकर कई दिग्गजों के वंश संभाल रहे राजनीतिक विरासत

देश की राजनीति में परिवारवाद शब्द को लेकर एकबार फिर विवाद चिड़ा हुआ है | कांग्रेस में प्रियंका गाँधी की ऑफिशियल एंट्री के बाद बीजेपी ने कांग्रेस के ऊपर परिवारवाद को लेकर हमला बोला शुरू कर दिया है | पिछले दिनों भी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह से लेकर बीजेपी के तमाम नेता रैलियों में देश से परिवारवाद की राजनीति को उखाड़ फेंकने की बात करते रहे हैं। यहां तक बीजेपी टिकट बंटवारे में परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देने की बात कहते हुए अक्सर तमाम विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते रहे है | लेकिन सच बात तो ये है की देश की अन्य राजनीतिक पार्टियों की तरह बीजेपी के भीतर भी परिवारवाद की कमल खिलने लगी है । बीजेपी में भी कुछ परिवारवादकी राजनीती में आइये देखते हैं कौन कौन शामिल है |

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह राज्य के राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद हैं ।

बीजेपी के भीष्मपितामह कहे जाने वाले लखीराम अग्रवाल के पुत्र अमर अग्रवाल छत्तीसगढ़ में पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री रह चुके है | बिलासपुर शहर से चार बार से विधायक के लिए चुने गए अमर अग्रवाल |

अविभाजित मध्यप्रदेश के बिजली, सिंचाई, गृह, जेल आदि विभागों के मंत्री रहे मनहरणलाल पांडे के पुत्री हर्षिता पांडेय राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष रह चुकी है, इसके साथ ही बीजेपी ने इस बार उन्हें टिकट दी थी |

बीजेपी के कद्दावार नेता रहे दिलीप सिंह जूदेव के भतीजे रणविजय प्रताप सिंह जूदेव राज्य सभा के सांसद हैं ।  इसके साथ ही उनके पुत्र युद्धवीर सिंह जूदेव दो बार विधायक रह चुके है, अभी हाल ही संपन्न हुई विधानसभा चुनाव में युद्धवीर की पत्नी संयोगिता सिंह को टिकट दिया था, जो चंद्रपुर सीट से हार गई थी |

बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रमोद महाजन की पुत्री पूनम महाजन सांसद है |

राजमाता सिंधिया बीजेपी की संस्थापक सदस्यों में मानी जाती हैं। उनकी विरासत लिए वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान की मुख्यमंत्री है वही उनकी बहन यशोधरा राजे मध्यप्रदेश में मंत्री रह चुकी है | इसके साथ ही उनके पुत्र दुष्यंत सिंह सांसद है |

पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे महाराष्ट्र सरकार में केबिनेट मंत्री है |

बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे सांसद है |

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के पुत्र अनुराग ठाकुर भाजपा सांसद हैं। इसके साथ ही वे बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके है |

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के पुत्र बी. वाई. राघवेंद्र पूर्व सांसद और अभी विधायक है |

देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नोएडा से भाजपा विधायक होने के साथ ही यूपी बीजेपी के महासचिव है |

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह भाजपा सांसद हैं। कल्याण सिंह के ही पोते संदीप सिंह योगी सरकार में मंत्री हैं।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साढ़ू अरुण सिंह बीजेपी के महासचिव है |

 

Back to top button
close