देश - विदेश

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा ऐलान, अब सड़क पर वाहन चेकिंग के नाम पर नहीं होगी अवैध वसूली….DSP रैंक के अफसर करेंगे चेकिंग, ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली रोकने लिया गया निर्णय

ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर किए जा रहे अवैध वसूली को रोकने के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा निर्णय लिया है, गृहमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अब चौक-चौराहों पर दोपहिया वाहनों की जांच डीएसपी स्तर के अफसर करेंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब सड़कों पर वाहन चेकिंग के नाम पर जुर्माना नहीं वसूला जाएगा ।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि अब सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान जुर्माना नहीं वसूला जाएगा, सड़क पर केवल चालान पर्ची ही वाहन चालकों को दी जाएगी, जिसके बाद लोगों को थाने में जाकर पटाना होगा जुर्माना, इसको लेकर एसपी कार्यलाय में विशेष कक्ष भी बनेगा |

बता दें कि आज गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कांग्रेस भवन मे मिलिए मंत्री जी से कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे, इस दौरान गृहमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि अवैध वसूली के नाम पर मिल रही शिकायतों के बाद सड़कों पर वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

Back to top button
close