देश - विदेश

कलेक्टर रानू साहू ने जिले के टॉपर स्टूडेंट्स से की मुलाकात, बेहतर कैरियर के लिए दी “स्पेशल टिप्स”

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिला बालोद के मेधावी छात्र-छात्राओं को कलेक्टर रानू साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गुलदस्ता भेंटकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया इसके साथ ही कलेक्टर ने उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

वही सभाकक्ष में उपस्थित अधिकारियों ने मेधावी छात्र-छात्राओं का करतल ध्वनि से स्वागत किया। कलेक्टर ने कक्षा दसवीं बोर्ड की परीक्षा में महावीर इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल बालोद की छात्रा हितांशी जैन 97 प्रतिशत, शासकीय हाईस्कूल ठेकवाडीह के छात्र निखिल कुमार 96.50 प्रतिशत, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल छेड़िया के छात्र संजय कुमार 95.67 प्रतिशत अंक हासिल करने पर सम्मानित किया।

कलेक्टर ने कक्षा बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल बालोद के छात्र लकेश कुमार 93.40 प्रतिशत, महावीर इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल बालोद के छात्र संदीप मुंदड़ा 92 प्रतिशत और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बोहारा सनौद के छात्र आशीष कुमार 91.40 प्रतिशत अंक हासिल करने पर सम्मान किया।

इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचांदुर के दोनो आंख से दिव्यांग छात्र फकीर राम निषाद 74 प्रतिशत अंक हासिल करने पर उसका भी सम्मान किया। कलेक्टर ने कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2019 में सफल हुए समस्त छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामानाएं दी ।

इसके साथ ही कलेक्टर रानू साहू ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों, प्राचार्यों तथा शिक्षकों को भी अपनी बधाई दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर ए.के.वाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एल. गजपाल, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी सहित प्राचार्य, शिक्षक आदि मौजूद थे।

Back to top button
close