देश - विदेश

महिला इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवॉल्वर से अपने पति को मारी गोली….पत्नी-पति के बीच थाने में जमकर हुआ था विवाद

भाटापारा के आरपीएफ थाने में पदस्थ महिला इन्स्पेक्टर ने अपने ही पति को गोली मार दी है | उनके पति का इलाज रायपुर मेकाहारा अस्पताल में चल रहा है जहा उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है | आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है | वही पुलिस जल्द ही पति का बयान लेगी और पड़ताल करेगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाटापारा आरपीएफ महिला इन्स्पेक्टर सुनीता मिंज और उनके पति दीपक श्रीवास्तव के बीच रविवार की रात किसी घरेलू बात को लेकर थाने के ही सामने जमकर विवाद हुआ | जिसके बाद सुनीता मिंज ने गुस्से में आकर अपने पति क सर्विस रिवाल्वर से दो गोलियां दाग दी |

घटना की वजह त्रिकोणीय प्रेम संबंध बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रात में जब पति स्टेशन के थाने पहुंचा तो वहां कथित आपत्तिजनक परिस्थितियाँ को देखकर वह बिफर गया। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ | बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान ही पति को भाग जाने नहीं तो गोली मार देने की धमकी देने लगी। फिर जैसे ही सुनीता ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकालनी शुरू की, दीपक वहां से भागना शुरू कर दिया, लेकिन तब तक उस पर दो गोलियां महिला इंसपेक्टर दाग चुकी थी।

सुनीता मिंज वर्तमान में भाटापारा आरपीएफ इंस्पेक्टर है और लगभग 1 साल पहले ही वे रायपुर आरपीएफ पोस्ट से सब इंस्पेक्टर से प्रमोट होकर इंस्पेक्टर बनी थी, वहीं 2-3 साल पहले ही उन्होंने दीपक श्रीवास्तव से प्रेम विवाह किया था, गोली मारने की असल वजह त्रिकोणीय प्रेमप्रसंग बताया जा रहा है, ये घटना रविवार देर रात की है |

 

Back to top button
close