देश - विदेश

भूपेश सरकार ने खोला नौकरी का पिटारा…15000 हजार पदों के लिए शिक्षकों का जारी किया विज्ञापन…. व्यापम के जरिए होगी नियुक्ति…इन विषयों में होगी भर्ती… देखिए पूरी सूची

राज्य सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोला है | जन-घोषणा पत्र में किये गए वादे के अनुरूप भूपेश सरकार ने प्रदेश में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है | इसके लिए राज्य सरकार लोक शिक्षण संचालनालय के माध्यम से विज्ञापन जारी किया है |

लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से शनिवार को संचालक लोक शिक्षण, संयुक्त संचालक संभागीय कार्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी के जरिए अलग-अलग विषयों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इसमें विस्तृत जानकारी व्यापमं की वेब साइट cgvyapam.choice.gov.in 26 मार्च से देखा जा सकता है |

15 हजार पदों के लिए हो रही इस भर्ती में व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक तीनों संवर्गों के लिए परीक्षा होगी। सबसे ज्यादा साईंस टीचर के पद निकाले गये हैं।

.

Back to top button
close