देश - विदेश

बड़ी खबर : CM बघेल ने धान का 2500 रुपए मूल्य देने गठित की समिति, एक माह में पेश करेगी अनुशंसा

पंचायत चुनाव से पहले सरकार किसानों की दुविधा को दूर करने जा रही है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का 2500 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में समिति गठित की है । यह समिति एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी |

इस समिति में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के अलावा आदिम जाति विकास मंत्री डा. प्रेससाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत समिति के सदस्य के रूप में शामिल है | यह समिति भारत सरकार तथा अन्य राज्य सरकारों द्वारा किसानों को नगद सहायता देने से संबंधित योजनाओं का परीक्षण कर तथा सभी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श कर एक माह में अनुशंसा प्रस्तुत करेगी । इस रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का 2500 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करना या नहीं करना को सुनिश्चित करेगी |

Back to top button
close