देश - विदेश

ब्रेकिंग : कोरोना का खौफ….जंगल सफारी, नंदनवन और कानन पेंडारी भी बंद, निर्देश जारी

दुनिया में नोवेल कोरोना (COVID 19) का कहर और देश में बढ़ते मामलों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी जू और जंगल सफारी को ऐहतियातन बंद करने के आदेश जारी किया है | कोरोना वायरस की वजह से नंदनवन जंगल सफारी, नंदनवन जू और कानन पेंडारी भी बंद होंगे, 31 मार्च तक तीनों स्थानों में पर्यटकों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेग, वन्य प्राणियों को वायरस से बचाने आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे. वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि दोनों जू और सफारी को बंद करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं |

बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है, इस खतरनाक वायरस के कहर के चलते अमेरिका में आपातकाल घोषित कर दिया गया है | कोरोना से भारत में दो लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से लड़ने छत्तीसगढ़ सरकार भी कमर कस चुकी है, इसके पहले सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, जिम, स्वीमिंग पूल को बंद करने के निर्देश जारी किया था | राज्य सरकार के फैसले के मुताबिक 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ताला लटका दिया गया है. कॉलेज की कई परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई है. व्यापमं ने टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट भी स्थगित कर दिया है |

Back to top button
close