देश - विदेश

बिग ब्रेकिंग : देश में 2 हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा जारी, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश…ग्रीन-ऑरेन्ज जोन में कुछ शर्तों के साथ मिलेगी छूट

कोरोना वायरस संकट पर गृह मंत्रालय और सरकार ने व्यापक समीक्षा के बाद लॉकडाउन को दो सप्‍ताह और बढ़ाने का फैसला लिया है. देश में 3 मई को 40 दिनों का लॉकडाउन पूरा हो रहा है. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को दो सप्‍ताह और बढ़ाने की घोषणा की है. हालांकि इस बार लॉकडाउन में कुछ छूट भी दी जाएगी. पहले की तरह की सोशल डिस्टेंशिंग के नियम का पालन करना होगा |

गृह मंत्रालय ने यह आदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लॉकडाउन से देश का काफी लाभ हुआ है. इसलिए लॉकडाउन को 4 मई से 2 सप्‍ताह के लिए बढ़ाने की घोषणा की जाती है. इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि रेड, ग्रीन और ऑरेनज जोन के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस तैयार की गई है. वहीं ऑरेंज और ग्रीन जोन में काफी छूट भी दी गई है |

ई-कॉमर्स को अनुमति
हालांकि मोदी सरकार ने इस बार लॉकडाउन में कुछ छूट दी है. इस छूट के मद्देनजर ग्रीन और ऑरेंज जोन में कई तरह की रियायतें दी गई है. इन रियायतों में ई-कॉमर्स को भी छूट का ऐलान किया गया है. ग्रीन और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स को मंजूरी दी गई है. इन जोन में गैर-जरूरी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी पर छूट दी गई है. इसके साथ ही ग्रीन जोन में 50 फीसदी सवारी लेकर बसें चलाने की अनुमति दी गई है. ग्रीन जोन में बस डिपो में 50 फीसदी कर्मचारी ही काम करेंगे |

मॉल्स-पब्स रहेंगे बंद
हालांकि इस दौरान कई गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी. लॉकडाउन के दौरान स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को 17 मई तक बंद रखा जाएगा. इसके अलावा मॉल्स, पब्स आदी को भी बंद रखा जाएगा. इस दौरान हवाई, रेल और मेट्रो की यात्राओं पर पाबंदी रहेगी |

Back to top button
close