देश - विदेश

प्रदेश में युवाओं को नहीं मिल पा रहा स्टार्टअप इण्डिया योजना का लाभ…..CM भूपेश ने PM मोदी को खत लिखकर प्रक्रिया को सरल बनाने किए अनुरोध

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में स्टार्टअप योजना को लेकर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है | वही मुख्यमंत्री ने इस योजना के लाभ हितग्राहियों को मिल सके इसके लिए स्टार्टअप योजना के नियम में सरलीकरण करने के लिए अनुरोध किया है |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को प्रदेश में स्टार्टअप योजना का स्थिति बताते हुए लिखा है कि प्रदेश में इस योजना का क्रियान्वयन निराशाजनक है | इसके साथ ही उन्होंने कहा है इस योजना के तहत अजा और अजजा तथा महिला वर्ग में उद्यमिता का विकास करने के लिए प्रदेश में ऋण वितरण करने के लिए जो लक्ष्य रखा गया था, उसमे से आधे लक्ष्य को भी पूरा नहीं किया गया है |

मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2016 से 2018 तक 4800 प्रकरणों में लोन दिए जाना था लेकिन सिर्फ 1279 प्रकरणों में लोन दिए जाने कि जानकारी प्राप्त हुई है |

सीएम ने पीएम मोदी से स्टार्टअप योजना के नियमों को सरलीकरण करने के लिए अनुरोध किया है , ताकि इस योजना के लाभ अजा और अजजा तथा महिला वर्ग को मिल सके |

Back to top button
close