राजनीति

पति के ‘अपमान’ का बदला लेने मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेगी IPS की बीवी

इस साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ एक बहुत अप्रत्याशित चेहरा खड़ा होने वाला है, ये चेहरा है आईपीएस अफसर पंकज चौधरी की पत्नी मुकल पंकज चौधरी का | वसुंधरा राजे झालरापाटन से चुनाव लड़ती हैं, मुकुल चौधरी भी वहीं से उनका मुकाबला करेंगी |

बता दें कि साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने को है,जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे फिर से सत्ता हासिल करने के लिए चुनाव प्रचार कर रही है, वही आईपीएस अफसर पंकज चौधरी कि पत्नी मुकुल चौधरी मुख्यमंत्री राजे के खिलाफ चुनाव लड़ने कि घोषणा करने के बाद सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है | बताया जा रहा है कि आईपीएस कि पत्नी मुकुल चौधरी वसुंधरा राजे की निर्वाचन क्षेत्र  झालरापाटन सीट से चुनाव लड़ेगी | बता दें कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस  झालरापाटन सीट से चुनाव जीत कर विधायक चुनी थी | चौधरी की मां शांति दत्ता 1993 में पूर्व भैंरो सिंह शेखावत सरकार में कानून मंत्री थीं जबकि उनके पति जयपुर में स्टेट क्राइम रिकार्डस ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक हैं।

पति का अपमान और भ्रष्टाचार की खिलाफ चुनाव लड़ने का निर्णय

आईपीएस की पत्नी मुकुल चौधरी ने बताया कि वसुंधरा राजे के शासन में भ्रष्टाचार, कुशासन और लोगों की परेशानियों को देखते हुए मैंने चुनाव लडऩे की निर्णय लिया है| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे की शासन में पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार और कुशासन की मार झेल रहा है। प्रदेश में लगातार अपराधों की संख्या बढ रही है | इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पति एक ईमानदार पुलिस अफसर है,जो अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करते है,फिर भी उन्हें प्रताड़ित किया जाता है| ईमानदारी से काम करने के बावजूद भी उन्हें चार्जशीट और लगातार स्थानांतरण से रूबरू होना पड़ा। इस प्रदेश में वसुंधरा राजे की शासन से सभी त्रस्त है इसलिए मैंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है |  साथ ही मुकुल चौधरी ने कहा की मैं एक ईमानदार आईपीएस अफसर की पत्नी हूं और झालरापाटन की बेटी हूं ,मैं जमीनी स्तर पर पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करूँगी |

Back to top button
close