देश - विदेश

अपर कलेक्टर और बाबू के खिलाफ FIR दर्ज!….राजस्व प्रकरण के दर्जनभर फाइल कार्यालय से गायब, जानिए क्या है पूरा मामला

कोरिया में राजस्व विभाग का अपर कलेक्टर कार्यालय से 13 फाइल गायब होने के मामले में तत्कालीन अपर कलेक्टर व क्लर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है, डिप्टी कलेक्टर के आदेश पर चरचा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है | एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है |

बता दें कि अपर कलक्टर कार्यालय बैकुंठपुर में वर्ष 2013-14 में जमीन बिक्री से संबंधित करीब 28 प्रकरण की सुनवाई हुई थी, इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा ने सूचना के अधिकार के तहत 14 प्रकरण के दस्तावेज मांगें थे, जिसमें आरटीआई कार्यकर्ता को कई प्रकरण की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा सकी, इसकी वजह विभाग में फैले नहीं होना बताया गया |

इस तरह से कार्यालय से अचानक फाइल गायब होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की विभागीय जांच कराई गई, कार्यालय के हर कर्मचारी का बयान दर्ज किया गया है | जाँच में सामने आया कि तत्कालीन अपर कलेक्टर लकड़ा ने परीक्षण और अवलोकन को प्रस्तुत करने के बाद अपने पास रख लिया था, उसने फाइल नहीं लौटाया था और फिर बाद में उनका तबादला हो गया |

इस मामले में सूचना के अधिकार शाखा के लिपिक सहायक ग्रेड-3 मो. साकिर हुसैन अंसारी के आवेदन पर चरचा पुलिस ने तत्कालीन अपर कलक्टर एडमण्ड लकड़ा (सेवानिवृत्त) और सहायक ग्रेड-2 सहायक वाचक एमआर यादव के खिलाफ 409, 477, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट गई है |

चरचा थाना के रिपोर्ट के मुताबिक,  एडमंड लकड़ा तत्कालीन अपर कलक्टर बैकुंठपुर (सेवानिवृत्त) निवासी फुन्दुर डिहारी (लकड़ापारा) अम्बिकापुर जिला सरगुजा को  लिपिक एमआर यादव द्वारा प्रस्तुत शपथ-पत्र के आधार पर 13 प्रकरण के संबंध में जवाब माँगा गया था |  सूचना पत्र मिलने के बाद भी  अपने पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं होना बताया जा रहा है |
कार्यालय से 13 प्रकरण की फाइल गायब 

राजस्व विभाग कार्यालय के सहायक ग्रेड व वाचक साय ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि न्यायालय अपर कलक्टर बैकुंठपुर के राप्र क्रमांक 83/अ-21/2013-14 रामअधार प्रति मोहेलाल ग्राम छिंदिया आदेश 26/08/14 का मूल प्रकरण राजस्व अभिलेखागार में 30/06/16 को जमा किया गया है,साथ ही उन्होंने कहा है कि मेरीे पस्थापना के बाद अपर कलक्टर बैकुंठपुर में राप्रक्र 75, 81, 82, 84, 88, 91, 92, 93, 100, 101, 102, 103/अ-21 2013-14 कुल 13 प्रकरण तत्कलीन वाचक ने प्रभार में नहीं मिलने के कारण जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।  ज्ञान प्रसाद सिंह ने अपने शपथ में बताया कि न्यायालय अपर कलक्टर बैकुंठपुर में पदस्थापना के बाद राप्रक्र 75, 81, 82, 84, 88, 91, 92, 93, 100, 101, 102, 103/अ-21 2013-14 कुल 13 प्रकरण राजस्व अभिलेखागार में जमा नहीं किया गया है।

 

( क्या आपको हमारी ये रिपोर्ट पसंद आई? यदि आप अपने अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें ashish.cgnews24@gmail.com पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे । आप हमसे 93018-66621 पर व्हॉट्स ऍप से भी जुड़ सकते हैं। )

Back to top button
close