देश - विदेश

जोगी के बयान पर CM भूपेश का पलटवार, कहा- जोगी और मोदी में समानता….दोनों के सरनेम मिलते है…..दोनो के पास है अमित.. दोनो जेल गए…. जल्द लागू होगी पत्रकार सुरक्षा कानून

अंतागढ़ टेप कांड मामले में जनता कांग्रेस सुप्रीमों अजित जोगी के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकरों से कहा कि मुझमें और पीएम मोदी में कोई समानता नहीं है, बल्कि जोगी और मोदी में समानता है | दोनों के सरनेम मिलते है, दोनों के पास अमित है और दोनों जेल गए है |

वही बीजेपी कार्यालय में पत्रकरों के साथ हुई मारपीट को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि बीजेपी अपनी कमजोरी और हार की गुस्सा को बाहर निकालने के लिए पत्रकरों पर हमला कर रहे है | पत्रकारों के उपर हमले को गंभीर मामला बताते हुए इसे मुख्यमंत्री ने चौथे स्तम्भ को खतरा बताया है |

वही मुख्यमंत्री ने कहा कि हर राजनैतिक दल के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आती है, हमारी पार्टी में भी होती है, लेकिन हमने कभी पत्रकरों के साथ मारपीट नहीं की | इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लाने वाले है, बीजेपी के तानाशाही को पत्रकारों और मीडिया हाउस को समझ लेना चाहिए |

पीएम मोदी पर हमला करते हुए मुख्यमनत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, बंगाल का उदहारण देते मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बदले की भावना से राजनीति कर रही है |

Back to top button
close