देश - विदेश

छत्तीसगढ़ को पर्यावरण के क्षेत्र में मिला स्टेट ऑफ द स्टेट्स अवार्ड, उपराष्ट्रपति ने पॉल्यूशन बोर्ड के चेयरमैन अमन सिंह को दिया अवार्ड

इंडिया टुडे ग्रुप ने छत्तीसगढ़ को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए स्टेट ऑफ स्टेट्स अवार्ड से नवाजा। उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने पॉल्यूशन बोर्ड के चेयरमैन अमन सिंह को दिल्ली में यह अवार्ड दिया | बता दें कि पिछले कुछ सालों में अमन सिंह के निर्देशन में प्रदूषण के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में बेहद सख्त और कारगर कदम उठाये हैं, जिसका परिणाम भी नजर आया है। बताया जा रहा है कि सभी राज्यों के कृषि, शिक्षा, स्वच्छता, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, व्यापार, पर्यावरण आदि पैमानों पर मुल्यांकन किया गया था, जिसमें पर्यावरण के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के विशिष्ट कार्य को देखते हुए स्टेट आफ स्टेट्स का अवार्ड दिया गया।

बता दें कि इंडिया टुडे ग्रुप ने साल 2003 में स्टेट आफ स्टेट्स अवार्ड की शुरुआत की थी, इस साल ये 15 अवार्ड समारोह आयोजित किया गया। इस एनुएल फंक्शन में देश के शीर्ष स्तर के नेता और अफसरों के अलावा विभिन्न्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा ले रहे थे, इंडिया ग्रुप द्वारा यह अवार्ड अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर कार्य किए जाने पर दिया जाता है |

छत्तीसगढ़ औद्योगिक राज्य होने के बावजूद प्रदूषण संरक्षण के दृष्टकोण से दूसरे राज्यों से काफी बेहतर स्थिति में है, और यही वजह है जिसके कारण छत्तीसगढ़ को इंडिया टूडे के इस खास सम्मान से नवाजा गया, बताया जा रहा है छत्तीसगढ़ पॉल्यूशन बोर्ड के चेयरमैन अमन सिंह के निर्देशन में प्रदूषण के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में बेहद सख्त और कारगर कदम उठाये हैं, जिसके कारण आज छत्तीसगढ़ को इतनी बड़ी सम्मान से नवाजा गया |  यह अवार्ड आज दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने पाल्यूषण बोर्ड के चेयरमैन अमन सिंह दिया |

 

Back to top button
close