देश - विदेश

घूसखोर पटवारी को ACB ने किया गिरफ्तार, जमीन नामांतरण के नाम पर मांग रहा था रुपय

जमीन की पर्ची बनवाने के नाम पर 20 हजार की मांग करने वाले गनियारी के पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज तखतपुर मंडी चौक पर रंगे हाथ पकड़ लिया आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाला राम यादव पिता दशरथ यादव उम्र 59 वर्ष निवासी घॊंघाडीह तहसील तखतपुर आपस में 5 भाई हैं जो कि जमीन बंटवारा को लेकर पर्ची अलग-अलग बनवाना चाह रहा था, जिसके लिए हल्का नं 22 के पटवारी रामावतार दुबे ने प्रार्थी से 20 रुपये की मांग की थी जिसकी शिकायत 16 जुलाई 2019 को बिलासपुर एसीबी में की थी पर उस समय कारवाही नहीं हो पाई थी आज पुनः पटवारी द्वारा पैसा मांगे जाने पर प्रार्थी बिलासपुर पहुंचा और उसे रिकॉर्डिंग मशीन दी गई |
जहां वह पटवारी राम अवतार दुबे के पास पहुंचा और पर्ची बनवाने के लिए 19 हजार में सौदा हुआ उसके बाद उस पैसे को लेकर तखतपुर आने के लिए कहा और उसके बाद जब वह तखतपुर पहुंचा तब फोन लगाकर पूछा तो उसे तखतपुर पुराना कन्या हाई स्कूल के पास मंडी चौक में दो 2 हजार के 9 नोट और 500-500 के दो नोट कुल 19 हजार उसके हाथ में दिया पैसा लेते ही पटवारी अपने जेब में रख लिया और दौड़कर उसे एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया, जहां उसे खपरी रेस्ट हाउस ले जाया गया और वहां पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा साथ एवं भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 के तहत कार्रवाई की गई आज इस कार्रवाई में दल प्रभारी डीएसपी रश्मीत कौर चावला और विवेचन प्रमोद खेश ने आरोपी पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा |
पटवारियों में खलबली

अक्सर किसी भी काम के लिए पटवारी के पास जब कोई आवेदक जाता है तो बिना काम के कोई कार्य नहीं होता है पर इसकी शिकायत समय-समय पर होती आई है इसके बावजूद कोई मजबूत कार्रवाई नहीं होती है आज एक ग्रामीण ने अपने हौसले मजबूत कर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा दिया जिससे पटवारियों में हड़कंप मच गया

Back to top button
close