देश - विदेश

कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर भूपेश बोले- अभी तो सेमीफाइनल जीतें है, फाइनल भी जीतेंगे, जनता पहले से ही परिवर्तन का मन बना लिया था – पुनिया

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पक्ष में चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहां कि अभी सेमीफाइनल जीते है, फाइनल भी जीतेंगे, इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के जनताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आज लोकतंत्र की जीत हुई है |
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कांग्रेस की इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देते हुए कि राहुल गांधी का मार्गदर्शन चुनाव के दौरान लगातार मिल रहा था, उन्होंने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए काफी मेहनत की, इसके साथ ही भूपेश बघेल ने कांग्रेस की इस जीत के लिए प्रदेश के युवा किसानों और महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त किया |
प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने जो भी चुनाव के दौरान घोषणा की थी, उन वादों को पूरा किया जाएगा | इनमें ऋण माफी, बिजली का बिल आधा किया जाना, धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2500 रुपये देना आदि शामिल था। इसके साथ ही उन्होंने कहां कि बीजेपी की विकास के झूठे वादों को जनता ने नाकारा है |
प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि कांग्रेस के जितने भी एजेंडा है, उसे तय सीमा पर पूरा किया जाएगा, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सामुहिक ​नेतृत्व में चुनाव लड़ने के कारण कांग्रेस के पक्ष में नतीजा आया है | जोगी कांग्रेस गठबंधन पर उन्होंने कहां कि गठबंधन से कांग्रेस को नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि फायदा हुआ है,  पहले से ही जनता ने परिवर्तन का मन बनाया था।

Back to top button
close