देश - विदेश

कनक तिवारी इस्तीफा मामले में घिरी भूपेश सरकार….रमन सिंह ने ट्वीट कर पूछा सवाल- CM भूपेश बघेल दें जवाब जब महाधिवक्ता ने इस्तीफा दिया नहीं तो स्वीकृत किसने किया….बतायें उन्होंने किस प्रकार महाधिवक्ता का इस्तीफा स्वीकृत किया

पूर्व महाधिवक्ता कनक तिवारी इस्तीफा मामला राजनीति तूल पकड़ ली है, संवैधानिक पद से बिना इस्तीफे दिए कनक तिवारी के जगह सुरेंद्र वर्मा को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नियुक्त किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सीएम भूपेश पर हमला बोला है |

डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल पूछा है कि जब महाधिवक्ता कनक तिवारी ने इस्तीफा नहीं दिया है, तो वे किस प्रकार के महाधिवक्ता का इस्तीफा स्वीकृत किया है |

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि
प्रदेश में @INCChhattisgarh सरकार द्वारा संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। महाधिवक्ता कनक तिवारी जी व राजभवन ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है तो मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी बतायें कि उन्होंने किस प्रकार महाधिवक्ता का इस्तीफा स्वीकृत किया है?

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे को खबरे आ रही थी, लेकिन कनक तिवारी हमेशा उन खबरों का खंडन किया करता था, इस्तीफे की खबर को अफवाहे बताया करता था |

वही का शुक्रवार बस्तर दौरे से लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया था कि महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया, और राज्य सरकार जल्द ही उनके जगह नए महाधिवक्ता की नियुक्ति की जाएगी | मुख्यमंत्री ने बताया कि कनक तिवारी ने जिम्मेदारी नहीं संभाल पाने में असमर्थता जतायी है, उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया है |

वही आज राज्य सरकार ने पूर्व महाधिवक्ता कनक तिवारी के जगह महाधिवक्ता पद पर एडवोकेट सुरेंद्र वर्मा की नियुक्ति की है |

Back to top button
close