देश - विदेश

एयर स्ट्राइक के बाद PM मोदी बोले – यह देश सुरक्षित हाथों में है, सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा…ना झुकने दूंगा

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है, मैं देश को झुकने नहीं दूंगा, मुझे इस देश की मिट्टी की सौगंध है |

राजस्थान के चुरू में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना ने घुसकर 250-300 आतंकियों को मार गिराया है, हमारे लिए खुद से बड़ा दल है और दल से बड़ा देश हैं और इसी भावना के साथ हम निरंतर देश के प्रत्येक जन की सेवा में लगे हुए हैं |

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश से बढ़कर हमारे लिए कुछ नहीं है, देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को आपका ये प्रधानसेवक नमन करता है | मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है, मैं देश को झुकने नहीं दूंगा, मुझे इस देश की मिट्टी कि सौगंध है |

पीएम मोदी ने कहा कि शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिकों से OROP को लागू करने का वादा किया था, मुझे खुशी है कि राजस्थान के हजारों परिवार सहित देशभर के 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को OROP का लाभ मिल चुका है |
पीएम मोदी ने कहा, ”भारत मां का शीष कभी नहीं झुकने दूंगा. हम न भटकेंगे, न अटकेंगे, कुछ भी हो देश नहीं मिटने देंगे.” उन्होंने कहा, ”आपका सम्मान आपकी सेवा मेरे लिए बहुत मह्तवपूर्ण है |

Back to top button
close