देश - विदेश

अंतागढ़ टेपकांड मामले में पूर्व मंत्री राजेश मूणत का नाम भी आया सामने….पूर्व CM अजीत जोगी, अमित जोगी, राजेश मूणत, मंतूराम, डॉ. पुनीत पर धोखाधड़ी मामले में FIR दर्ज

प्रदेश की बहुचर्चित अंतागढ़ टेप कांड मामले में कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने जनता कांग्रेस सुप्रीमों अजित जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, अमित जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता समेत मंतूराम पवार के खिलाफ पंडरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है |

कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने भ्रष्टाचार अधिनियम धारा के तहत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, अमित जोगी, पूर्व मंत्री रोजश मूणत, डॉ. पुनीत गुप्ता और मंतूराम पवार के खिलाफ धोखाधड़ी, 420, पैसों का प्रलोभन का मामला दर्ज कराया गया है | रायपुर एसपी नीतू कमल ने बताया की कांग्रेस नेत्री ने इन सभी के खिलाफ रात 1:30 बजे पंडरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गया है |

अंतागढ़ टेप कांड मामले के जांच के लिए राज्य सरकर ने एसआईटी टीम का गठित की है | जिसमें आईजी जीपी सिंह को अंतागढ़ टेपकांड की जांच टीम का प्रभारी बनाया गया है । एसआईटी की टीम ने बीते दिनों इस मामले के मास्टरमाइंड फिरोज सिद्दीकी और कथित आरोपी मंतूराम पवार से पूछताछ की गई थी |

बता दें कि 2015 में एक राष्ट्रीय अखबार में अंतागढ़ चुनाव में हुई खरीद-फरोख्त का खुलासा करने वाला टेप का बातचीत का कुछ कुछ अंश प्रकशित किया था, जिसमें पूर्व सीएम अजित जोगी, उनके बेटे अमित जोगी और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता का बातचीत के अंश होने का दावा किया गया था। टेप में कथित तौर पर मंगतूराम को चुनाव में बिठाने के लिए 7 करोड़ के लेनदेन की बात थी।

Back to top button
close