देश - विदेश

ACB की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख रूपए रिश्वत लेते CMO व सब इंजीनियर को किया गिरफ्तार, बिल पास करने के बदले मांगे थे ठेकेदार से रुपये

ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अभनपुर नगर पंचायक के CMO अनिल शर्मा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वही एक अन्य सब इंजीनियर सुरेंद्र गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया है | एसीबी ने यह छापेमार की कार्रवाई सीएमओ के खिलाफ मिली शिकायत के बाद की है |
मिली जानकारी के अनुसार जयप्रकाश गिलहरे ने अभनपुर नगर पंचायत क्षेत्र में पुष्प वाटिका का निर्माण कराया था। इसके लिए उन्होंने नगर पंचायत में 55 लाख का बिल जमा कराया था | बताया जा रहा है कि सीएमओ अनिल शर्मा इस बिल को जमा करने  के एवज में 15 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गयी थी | ठेकदार गिलहरे ने 15 लाख रूपए अनिल शर्मा को दे भी दिया था | लेकिन फिर बाद में 2 लाख रुपये की रकम और मांगी |
बिल पास नहीं करने और रिश्वत मांगने के बाद जयप्रकश गिलहरे ने सीएमओ अनिल शर्मा की शिकायत एसीबी से की | ठेकदार की शिकायत पर एसीबी की टीम ने पुरे मामले की जांच करते हुए आज सोमवार को छापेमारी की कार्रवाई की | बताया जा रहा है कि कैमिकल लगे नोट के साथ प्रार्थी जयप्रकाश गिलहरे सीएमओ आफिस पहुंचा। लेकिन सीएमओ अनिल शर्मा ने खुद रकम लेने के बाद राशि को सब इंजीनियर सुरेंद्र गुप्ता को देने की बात कह दी।फिर जैसे ही रकम सुरेंद्र गुप्ता ने ली, एसीबी की टीम ने छापेमारी कर दी। बताया जा रहा है की अभी सीएमओ ऑफिस में अभी एसीबी और जांच की कार्रवाई कर रही है, और भी कई खुलासे सामने आ सकते है |

Back to top button
close