देश - विदेश

विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कई सदस्य छत्तीसगढ़ी में लेंगे शपथ, छत्तीसगढ़ी में शपथ लेने वाले पहले सीएम होंगे भूपेश

छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय से बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में विधायक के रूप में छत्तीसगढ़ी में शपथ लेंगे | अगर भूपेश बघेल विधानसभा में छत्तीसगढ़ी में शपथ लेते है तो वे छत्तीसगढ़ के पहले मुख़्यमंतीर होंगे |
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल मुख्यमंत्री शपथ समारोह के दिन मुख्यमंत्री पद के लिए छत्तीसगढ़ी में शपथ लेना चाहते थे, लेकिन छत्तीसगढ़ी आठवीं अनसूचि में शामिल नहीं होने के कारण राजभवन ने छत्तीसगढ़ी में शपथ लेने अनुमति नहीं दी | 4 जनवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांचवा शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, ऐसे में विधानसभा सचिवालय से खबर आ रहा है की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू समेत कई और विधायक भी छत्तीसगढ़ी में शपथ लेंगे।
बता दें कि 4 जनवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांचवा सत्र शुरू होने जा रहा है, प्रोटेम स्पीकर डॉ रामपुकार सिंह प्रदेश के सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे |  इस सत्र में कुल 6 बैठके होंगी |

Back to top button
close