देश - विदेश

PM नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से इन 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बनाई दूरी…इनमें से 1 बीजेपी तो बाकी 5 गैर बीजेपी शासित राज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरे बार देश की प्रधानमंत्री पद पर शपथ लेने जा रहे है, उनके इस शपथ ग्रहण समारोह में जहां 8 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो रहे हैं तो वहीं देश के 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस समारोह से दूरी बना ली है, जिनमें से एक राज्य बीजेपी शासित है तो वही पांच राज्य गैर बीजेपी शासित राज्य है | हालांकि इस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हो रहे हैं. साथ ही यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यक्रम में शरीक होने की पुष्टि कर चुके हैं |

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह में जाने के लिए हामी भरी थी, लेकिन आज उन्होंने शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए मना कर दी | ममता ने एक चिट्ठी जारी कर लिखा है कि भाजपा ने इस कार्यक्रम में मृत बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार वालों को बुलाया है और इसे राजनीतिक हत्या करार दिया है, ममता ने कहा है कि ये राजनीतिक हत्या नहीं है, बल्कि आपसी रंजिशों के मसले हैं | ममता बनर्जी ने चिट्ठी में लिखा है, ‘बधाई, नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. आपके संवैधानिक आमंत्रण को मैंने स्वीकार कर लिया था और आपके शपथ ग्रहण समारोह में मैं आने को तैयार थी. लेकिन पिछले कुछ समय में मैंने रिपोर्ट्स देखी हैं कि भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि उन्होंने भाजपा के उन 54 कार्यकर्ताओं के परिवार को भी न्योता दिया है जिनकी बंगाल में राजनीतिक हत्या कर दी गई है |

वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी  व्यस्तता के कारण इस समारोह में शामिल  होने की बात कही है, और शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है |

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं, उन्होंने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रीमंडल को बधाई दे दी है |

वही लोकसभा चुनाव के साथ हुई लोकसभा चुनाव में शानदार जीत कर पांचवी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बने नविन पटनायक ने  व्यस्तता के कारण इस समारोह में शामिल  होने कि बात कही, हालांकि पटनायक ने मोदी और उनके नए मंत्रिमंडल को शुभकामनाएं पहले ही दे दी है |

केरल के मुख्यमंत्री पिनयारी विजयन भी इस समारोह में शामिल नहीं होने की बात कह चुके हैं,  साथ ही केरल सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधि इस समारोह में नहीं होगा |

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा भी व्यस्तता के कारण इस समारोह में शामिल नहीं हो रहे. उनकी पार्टी एमएनएफ बीजेपी की अगुवाई वाली नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) और एनडीए में शामिल है |

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरे बार देश की प्रधानमंत्री पद पर शपथ लेंगे, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नरेंद्र मोदी और उनके केबिनेट मंत्री को शपथ दिलाएंगे | शपथ ग्रहण समारोह शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन परिसर में आयोजित की गई है | इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए BIMSTEC देशों के प्रमुख भारत पहुंच गए हैं, कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कुल 6000 मेहमान दिल्ली पहुंच गए हैं |

 

Back to top button
close