देश - विदेश

NEET UG 2019 Exam : 25 साल से ज्यादा उम्र के छात्र भर सकेंगे NEET का फार्म, आवेदन की तारीख एक हफ्ते बढ़ी

सुप्रीम कोर्ट ने 2019 के NEET UG 2019 exam में शामिल होने के लिए 25 साल से ऊपर के अभ्यर्थियों को अनुमति दे दी है, कोर्ट ने फॉर्म भरने के लिए 30 नवंबर की तारीख को एक हफ्ते और बढ़ाया भी है, हालांकि कोर्ट ने उम्र सीमा को बढ़ाने के अपने फैसले पर कहा है कि ये कोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा |

नीट परीक्षा को लेकर पिछले काफी दिनों से चला आ रहा विवाद आखिरकार आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खत्म हो गया, सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अब 25 साल या उससे अधिक उम्र के छात्र नीट की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे | हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि छात्र-छात्राओं की आयु सीमा सीबीएसई की ओर से कराई जाने वाली परीक्षा के आधार पर ही तय की जाएगी, इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नीट की आवेदन प्रक्रिया एक हफ्ते आगे बढ़ाने का भी आदेश दिया, जिससे कोर्ट के फैसले का फायदा छात्रों को मिल सके |

बता दें सीबीएसई ने नीट के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 25 साल अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की थी, इसके अलावा आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली है |

बता दें कि 2019 से कई प्रवेश परीक्षाओं को कंडक्ट करवाने की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को दे दी गई है, इसका गठन ही प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाएं करवाने के लिए किया गया था | एनटीए ने NEET UG 2019 exam का एप्लीकेशन प्रोसेस 1 नवंबर से शुरू किया है, सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से ही आवेदन भरने की सीमा बढ़ाने को कहा है |

बता दें कि नीट का एग्जाम देने वाले छात्रों में हमेशा से उम्र सीमा एक मुद्दा रहा है, 2017 में भी सुप्रीम कोर्ट ने अधिकतम उम्र सीमा को खत्म कर दिया था, लेकिन 2018 में कोर्ट से ऐसी कोई राहत नहीं मिली थी |

NEET UG 2019 की परीक्षा पांच मई, 2019 को होनी है. इच्छुक अभ्यर्थी इस लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं- ntaneet.nic.in.

Back to top button
close