न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

CG में आईटी का छापा : रायपुर समेत इन 3 जिलों में आईटी का छापा, इन उद्योगपति और कारोबारियों के यहां पहुंची टीम….इधर ईडी ने भी जब्त किया दो कार

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आयकर विभाग की टीम ने सुबह फिर से राजधानी और राज्य के दो बड़े शहरों में छापेमारी की है. आयकर विभाग की एक टीम ने सुबह शंकरनगर में एक बड़े कारोबारी के स्थानों पर छापा मारा है.सूत्रों ने माने तो आयकर अधिकारियों ने रायगढ़ और दुर्ग में भी कारोबारियों के यहां छापा मारा है. ईडी के दल ने भी रायपुर में दो कार बरामद की हैं. कार से लाखों रुपये बरामद हुए हैं.

Advertisement

आयकर विभाग की एक टीम ने सुबह स्टील कारोबारी अजय सिंघल और उनके भाई संजय सिंघल के घर पर धावा बोला है. दोनों भाइयों ने रायपुर, जांजगीर और रायगढ़ में व्यवसाय चलाया है. सुबह दोनों भाइयों के कार्यालय आयकर विभाग की टीम पहुंचकर दस्तावेजों को खंगाल रही है. यह भी पता चला है कि आयकर विभाग ने शंकरनगर के अलावा खम्हारडीह में भी कुछ कारोबारियों के यहां छापा मारा है.

टीम ने भी फिर धावा बोला

सूचना के अनुसार, ED ने भी रायपुर की पेंशन बाड़ी पर धावा बोला है. ED की एक टीम ने पेंशनबाड़ा में एक घर के सामने से दो कार बरामद की हैं. यह भी बताया जाता है कि कार में लगभग 20 लाख रुपये से अधिक की राशि भी मिली है. कार्रवाई के बाद इलाके में उत्साह है. ईडी ने सुबह की कार्रवाई में कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं, सूत्र ने बताया. प्रवर्तन निदेशालय फिलहाल मामले को लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

 

ट्रेन हादसा: बिग अपडेट : अब तक 233 लोगों की मौत, 900 से अधिक घायल.... राहत और बचाव कार्य जारी
READ
Advertisement
Back to top button