द ब्यूरोक्रेट्सद बाबूस न्यूज़

…जब IAS अफसर आम आदमी बनकर स्टांप खरीदने पहुंचा दुकान, वेंडर अधिक दाम पर बेच रहे थे स्टांप, तीन पर हुई कार्रवाई, होगी लाइसेंस निरस्त

जिलाधिकारी उन्नाव अपूर्वा दुबे के निर्देश पर ट्रेनी IAS राम मोहन मीना ने आम आदमी के भेष में स्टांप पेपर बेचने वाली दुकानों पर पहुंचे। यहां उन्होंने आम आदमी के अंदाज में स्टांप का रेट पूंछा और खरीदे। यह काम ट्रेनी आईएएस राम मोहन मीना ने कई दुकानों पर किया।

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आम आदमी के भेष में एक आईएएस अधिकारी (Unnao IAS Officer) ने स्टांप वेंडर्स की दुकानों की जांच की गई। इस दौरान तीन दुकानें ऐसी मिली जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताया कि ये सभी निर्धारित किए गए मूल्य से ज्यादा दाम पर स्टांप बेच रहे थे, इसकी लगातार शिकायत डीएम को मिल रही थी। डीएम के निर्देश पर ट्रेनी आईएएस ने दुकानों को चेक किया, जिसमे ज्यादा दाम पर स्टांप बेचने की बात सामने आई है।

Advertisement

आम आदमी के भेष में स्टांप खरीदने पहुंचे आईएएस अधिकारी

जिलाधिकारी उन्नाव अपूर्वा दुबे के निर्देश पर ट्रेनी आईएएस राम मोहन मीना ने आम आदमी के भेष में स्टांप पेपर बेचने वाली दुकानों पर पहुंचे। यहां उन्होंने आम आदमी के अंदाज में स्टांप का रेट पूंछा और खरीदे। यह काम ट्रेनी आईएएस राम मोहन मीना ने कई दुकानों पर किया, जिसमें कुछ दुकानों पर तय मूल्य से ज्यादा दाम लेने की बात सामने आई है। ऐसे स्टांप विक्रेताओं के स्टांप विक्रय लाइसेंस निरस्त किये जाने के लिए डीएम महोदया को रिपोर्ट भेज दी गई है।

तीन दुकानों के खिलाफ की गई है कार्रवाई

डीएम अपूर्वा दुबे ने बताया कि शिकायत मिल रही थी, जिसके आधार पर दुकानों को चेक कराया गया था,चेकिंग के दौरान तीन दुकानें ऐसी मिली है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

 

 

इस IAS की पत्नी बनीं "स्ट्रीट चिल्ड्रेन की मम्मी"!....पढ़ाने से लेकर खिलाने तक ले रखी है जिम्मेदारी
READ
Advertisement
Back to top button