देश - विदेश

अब इस IAS ने पेश की अनूठी मिसाल…अपनी डेढ़ साल की बच्ची का आंगनबाड़ी में कराया दाखिला

आईएएस अवनीश कुमार शरण और शिल्पा प्रभाकर के ब देश के एक और आईएएस अफसर ने मिसाल पेश करते हुए अपनी बेटी को किसी प्राइवेट प्ले स्कूल में भेजने के बजाय सरकारी आगनबाड़ी स्कूल में दाखिल कराया है | मध्य प्रदेश के खंडवा की कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने सरकारी सिस्टम पर भरोसा जताते हुए अपनी डेढ़ साल की बेटी पंखुड़ी का घर से 2 किमी. दूर आंगनबाड़ी में दाखिला कराया है |

आईएएस तन्वी सुन्द्रियाल का कहना है कि जिले के समस्त आंगनबाडियों के गुणवत्ता में सुधार लाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ियों को स्कूल रिडेशन मॉडल के रूप में नए शिक्षण सत्र में तैयार किए जाएंगे, ताकि यहां बच्चों को बेसिक ज्ञान मिल सके |

आईएएस तन्वी सुन्द्रियाल की बेटी पंखुड़ी रोज आंगनबाड़ी में पढ़ने जाती है, पंखुड़ी सामान्य बच्चों की तरह आंगनबाड़ी में बैठकर पढ़ाई करती है. आंगनबाड़ी में हर वो चीज सीख रही है जो दूसरे बच्चे सीख रहे हैं, आंगनबाड़ी में वह सभी बच्चों के साथ-साथ कार्यकर्ता और सहायिका के साथ भी घुल मिल गई है, बहरहाल लोक सेवक के रूप में कलेक्टर के इस पहल की जनचेतना के रूप में हर ओर सराहना हो रही है |

बता दें की इससे पहले छत्तीसगढ़ के आईएएस अवनीश कुमार कलेक्टर ने अपने बेटी की दाखिला आगनबाड़ी में कराया था, उसके बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने अपनी बेटी की आगे की पढ़ाई के लिए सरकारी स्कूल में दाखिला कराया है |

वही तमिलनाडू तिरुनेलवेली जिले की कलेक्टर शिल्पा प्रभाकर अपनी बच्ची का दाखिला आंगनबाड़ी में कराया है, कलेक्टर ने कहा कि आगनबाड़ी बच्चों के विकास का केंद्र होता है, जो उनका सेहत का ख्याल रखते है |

Back to top button
close