देश - विदेश

IAS अफसरों के प्रभार में फेरबदल….कमलप्रीत को मिली सिकरेट्री फूड की जिम्मेदारी, शहला को सिकरेट्री फायनेंस का प्रभार….राज्य शासन ने जारी किया आदेश, देखिए पूरी लिस्ट

राज्य शासन ने प्रदेश के 4 आईएएस अधिकारियों के प्रभार बदलते हुए उन्हें नयी जिम्मेदारी दी है | राज्यपाल के नाम से जारी आदेश के अनुसार आईएएस शहला निगार को सिकरेट्री वित्त के साथ ही सचिव पेंशन निराकरण समिति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया |

वही डॉ कमलप्रीत सिंह सचिव वित्त, अतिरिक्त कार्यभार सचिव पेंशन निराकरण समिति, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग ,सचिव वाणिज्य कर आबकारी विभाग और आयुक्त आबकारी प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन को स्थाई रूप से आगामी आदेश तक सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए,सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया ह।

निरंजन दास को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ साथ स्थाई रूप से आगामी आदेश तक सचिव वाणिज्य कर आबकारी विभाग और आयुक्त आबकारी प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

ए के त्रिपाठी विशेष सचिव वाणिज्य कर एवं संयुक्त प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ साथ स्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

 

Back to top button
close