देश - विदेश

CM योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में CM डॉ रमन सिंह ने राजनांदगांव से दाखिल किया नामांकन,कहां करुणा शुक्ला से कोई समस्या नहीं

 

पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राजनांदगांव से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है,इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक,रमन सिंह की पत्नी मीणा सिंह सहित कई नेता शामिल थे |

बता दें कि पहले चरण  विधानसभा चुनाव के नामांकन भरने के अंतिम दिन आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने  राजनांदगांव कलेक्टरेट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीनाथ के अगुवाई में राजनांदगांव विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया, इस दौरान सीएम की पत्नी मीणा सिंह,प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक,सांसद अभिषेक सिंह सहित प्रदेश के कई नेता शामिल थे,इसके साथ ही राजनांदगांव जिले की सभी छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन जमा करवाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद रहे,राजनांदगांव में नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह कुलदेवी समझी जाने वाली शीतला माता मंदिर गये और फिर वहां से वे सीएम हाउस पहुंचे।

कांग्रेस की करुणा रमन के खिलाफ

बता दें कि कांग्रेस ने इस बार मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ करुणा शुक्ला को राजनांदगांव से कांग्रेस की तरफ से मैदान में उतारा है, करुणा शुक्ला के राजनांदगॉव से चुनाव लड़ने पर डॉ रमन सिंह ने कहां कि करुणा शुक्ला के चुनाव लड़ने से कोई समस्या नहीं है,कांग्रेस के पास कोई स्थानीय नेता नहीं है इसलिए कांग्रेस ने करुणा शुक्ला को टिकट दिया है |

Back to top button
close