देश - विदेश

CM भूपेश ने किया श्री सिद्दी विनायक टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर का उद्धघाटन…..निःसंतान दंपतियों का आधुनिक तकनीकों से किया जाएगा ईलाज

आधुनिक तकनीक से अब मां बनने का सपना होगा पूरा, संतान की आस में जगह-जगह ईलाज से थक चुके नि:संतान दम्पतियों के जीवन में संतान सुख की खुशियां लाने के लिए के प्रताप चौक स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी होम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री सिद्धि विनायक टेस्ट टूयब बेबी का सेंटर का उद्धघाटन किया | इस टेस्ट टूयब बेबी सेंटर में आधुनिक तकनीक तथा उच्चस्तरीय मशीनों के जरिए निःसंतान दंपतियों का ईलाज डॉ प्रिया मिश्रा और डॉ श्रीश मिश्रा द्वारा किया जाएगा |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर प्रताप चौक स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी होम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री सिद्धि विनायक टेस्ट टूयब बेबी का सेंटर का उद्धघाटन किया | इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, तखतपुर विधायक रशिम सिंह, महापौर किशोर रॉय भी मौजूद थे | इस टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में डॉ प्रिया मिश्रा और श्रीश मिश्रा द्वारा आधुनिक तकनीक तथा उच्चस्तरीय मशीनों के जरिए निःसंतान दंपतियों का ईलाज किया जाएगा |

बता दें कि श्री सिद्धि विनायक टेस्ट टूयब बेबी का सेंटर में निसंतान दंपतियों को एक ही छत के नीचे जांच व इलाज की तमाम सुविधाएं दी जाएंगी। सेंटर में मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ कुदरती तरीके से भी दंपतियों को संतान की खुशियां मुहिया करवाई जाएंगी।

 

Back to top button
close