देश - विदेश
Trending

ब्रेकिंग : UGC ने जारी की एग्जाम पर नई गाइडलाइंस, विश्वविद्यालयों में नहीं होंगी परीक्षाएं रद्द……सितंबर के अंत तक परीक्षा कराने के दिए निर्देश

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) ने सोमवार को रिवाइज्ड गाइडलाइंस जारी कर दी है। यूजीसी ने घोषणा की है कि यूनिवर्सिटी में फाइनल एग्जाम सितंबर में होंगे यानी यूनिवर्सिटियों के फाइनल एग्जाम रद्द नहीं होंगे। इससे पहले यह खबर आई थी कि यूजीसी की एक कमिटी ने फाइनल इयर के एग्जाम को भी रद्द करने की सिफारिश की है। तब यह माना जा रहा था कि अन्य सेमेस्टर/टर्म की तर्ज पर ही फाइनल इयर का रिजल्ट भी पहले हो चुके एग्जाम और इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया जाएगा। लेकिन अब यह साफ हो गया है कि ऐसा कुछ नहीं होगा।

यूजीसी की गाइडलाइंस में कहा गया है, ‘टर्मिनल सेमेस्टर/फाइनल इयर के एग्जाम सितंबर 2020 के अंत में होंगे। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड या ऑफलाइन मोड या फिर ऑनलाइन-ऑफलाइन के मिले-जुले मोड में हो सकती है।’

अप्रैल 2020 यूजीसी ने विशेषज्ञों की एक कमिटी का गठन किया था। कमिटी को परीक्षाओं और शैक्षिक कैलेंडर से संबंधित मामलों पर चर्चा करना और सिफारिश करना था। कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर, यूजीसी ने परीक्षाओं और शैक्षिक कैलेंडर से संबंधित एक गाइडलाइंस 29 अप्रैल, 2020 को जारी की।

बाद में विशेषज्ञों की कमिटी से आग्रह किया गया कि गाइडलाइंस की समीक्षा करें और परीक्षाओं के विकल्प, कॉलेज एवं यूनिवर्सिटियों में दाखिले और नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत से संबंधित सुझाव दें क्योंकि कोविड-19 के मामले अब तक बढ़ रहे हैं।

कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी जिस पर सोमवार को चर्चा हुई और यूजीसी ने उसे मंजूरी दे दी। नई गाइडलाइंस के मुताबिक, 29 अप्रैल को जारी की गई गाइडलाइंस ही प्रभावी रहेगी। उसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

यूजीसी की पूरी गाइडलाइंस यहां पढ़ें

Back to top button
close