देश - विदेश

यात्रीगण ध्यान दे : रेल लाइन में मेंटनेस के चलते 25 और 26 नवंबर को रद्द रहेंगी ये गाडिय़ां, तो कुछ गाडिय़ां देरी से चलेगी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार 25 एवं 26 नवम्बर को रेल लाइन पर मेंटेनेंस के चलते कुछ गाड़ियां रद्द रहेगी, वही कुछ गाड़ियों को निर्धारित समय से विलंब से रवाना की जाएगी |

मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन रेल लाइन पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य किया जाएगा, जिसके कारण कुछ गाडिय़ों को पुर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, वहीं कुछ गाडिय़ां रद्द रहेगी।

रद्द होने वाली गाडियां

25 नवम्बर, 2018 को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू, 25 नवम्बर, 2018 को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू और 26 नवम्बर, 2018 को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डोंगरगढ-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।

विलंब से रवाना होने वाली गाडियां

25 नवम्बर, 2018 को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को टाटानगर से 04 घंटे विलंब से रवाना होगी। 25 नवम्बर, 2018 को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस को गेवरारोड से 03.00 घंटे विलंब से रवाना होगी। 26 नवम्बर, 2018 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को इतवारी से 02.00 घंटे विलंब से रवाना होगी। 24 नवम्बर, 2018 को भगत की कोठी से छूटने वाली 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस को भगत की कोठी से 04.00 घंटे विलंब से रवाना होगी। 25 नवम्बर, 2018 को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रायपुर से 05.00 घंटे विलंब से रवाना होगी।

Back to top button
close