देश - विदेश

रमन सिंह का भूपेश सरकार पर बड़ा हमला, प्रेस कांफ्रेस कर बोले – अपनी नाकामी छिपाने केंद्र सरकार को ठहरा रहे जिम्मेदार….पांच साल तो दूर पांच माह भी नहीं चल पाएगा ये सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने धान खरीदी मामले में भूपेश सरकार को कटघरे में लेते हुए कहा कि भूपेश सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे है | इसके साथ ही उन्होंने नान घोटाले की जांच को राजनितिक षड़यंत्र बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चाहे किसी से भी जांच करा ले हमने 15 साल तक कोई गड़बड़ी साबित नहीं होगी |

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने बीजेपी कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने नाकामी को छिपाने के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे है | जबकि भूपेश सरकार को केंद्र से बेहतर व्यवस्था करने की पहल करनी चाहिए | इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से आग्रह करने की जगह लड़ाई करने में लगी है |

डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में धान की बोर की किल्लत है, संग्रहण केंद्रों से धान की उठाव नहीं हो पा रहा है, इससे किसानों को काफी मुश्किलों के सामना करना पड़ रहा है | भूपेश सरकार ने 2500 रूपए समर्थन मूल्य तो किया लेकिन किसानों से किए गए वादों को पूरा करने में असफल रहे है |

नान घोटाले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी को डॉ रमन सिंह ने राजनितिक षड़यंत्र बताया है | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार चाहे किसी भी मामले की जांच किसी से कारा ले 15 साल की एक भी गड़बड़ी सामने नहीं आएगा | ये सरकार पांच साल तो दूर पांच महीने तक चलना मुश्किल है |

Back to top button
close