देश - विदेश

भिलाई स्टील प्लांट हादसा : सीईओ एम रवि हटाए गए, GM-DGM सस्पेंड, मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

भिलाई स्टील प्लांट हादसे मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीईओ एम रवि का तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है, साथ ही इस काम को देख रहे जीएम सेफ्टी डी पंड्या राजा और डीजीएम एनर्जी नवीन कुमार को भी सस्पेंड कर दिया है, केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने भिलाई में इसकी जानकारी दी, चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 30-30 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 15-15 व समान्य घायलों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा राशि दी जाएगी, इसके साथ ही इस हादसे की पूरे मामले की जाँच के लिए इस्पात मंत्रालय ने जांच कमेटी गठित की है | नए सीईओ के नाम की घोषणा देर शाम तक की जा सकती है |
बता दें कि कल मंगलवार को भिलाई इस्पात संयंत्र यूनिट में ओवन की बैटरी क्रमांक-11 में मेंटेनेंस के दौरान गैस पाइप लाइन में विस्फोट होने से वहां पर कार्य करने वाले 11 कर्मचारियों की मौत हो गई थी, वही अभी 15 से अधिक कर्मचारी घायल है जिनका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है, विस्फोट इतना ज्यादा था कि उसके चपेट में आने से सभी कर्मचारी 50 प्रतिशत से अधिक जल चुके थे, इस हादसे के बाद भिलाई इस्पात सयंत्र के सीईओ एम रवि और उनके साथ जो इस काम को देख रहे थे जीएम सेफ्टी डी पंड्या राजा और डीजीएम एनर्जी नवीन कुमार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है | इसके साथ ही इस पूरे हादसे की मामले की जाँच के लिए केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने जाँच कमेटी टीम गठित की है |
छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने के कारण हादसे में प्रभावितों को मुआवजे की राशि देने के लिए निर्वाचन आयोग से विशेष अनुमति ली गई है,  ये राशि सेल के नियमों के अलग दी जाएगी, यानि की सेल के प्रावधान के तहत मिलने वाली राशि अलग से दी जाएगी, मुआवजे की राशि प्रभावित के परिजनों को जल्द मिल सके, इसके लिए एक अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है |
भिलाई स्टील प्लांट के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों के परिवार के एक-एक सदस्यों को भिलाई स्टील प्लांट में नौकरी देने की घोषणा भी की गई. साथ ही हादसे में गंभीर रूप से घायल ऐसे कर्मी, जो कार्य योग्य नहीं हैं, उनके परिवार के एक-एक सदस्यों को भी नौकरी देने की भी योजना है |
मृत को 30, घायल को 15 लाख देने की घोषणा 
घायलों से मुलाकात करने के बाद  केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह मृतकों के परिजनों को 30 लाख देने की घोषणा की है है,वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 15 लाख दिए जाएंगे। इसके साथ ही समान्य रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने हादसे में मृत हुए परिजनों को नौकरी देने की घोषणा की है, और उन्होंने ये भी कहा है कि जो कर्मचारी हादसे के कारण कार्य करने में असमर्थ है उन्हें भी नौकरी दी जाएगी |

Back to top button
close