देश - विदेश

ब्रेकिंग : पूर्व CM के OSD पर परिजनों सहित नाबालिग पीड़िता को गायब करने का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के ओएसडी ओपी गुप्ता पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने वाली नाबालिग और उसके परिवार वाले गायब हो गए हैं, पीड़िता मां, पिता और भाई समेत गायब है, नाबालिग पीड़िता सीडब्ल्यूसी से बीते 3 मार्च से ही गायब है, पीड़िता के अन्य परिवार वालों ने राजनांदगांव के मोहला पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, इसके अलावा एनजीओ संचालक ने रायपुर के एसएसपी से लिखित शिकायत भी की है |

बता दें कि 20 मार्च को कोर्ट में नाबालिग की गवाही होनी है. गवाही से रोकने के लिए सभी को जानबूझकर गायब करने का अंदेशा जताया जा रहा है. पुलिस पीड़िता और उसके परिवार वालों की तलाश में जुट गई है. बीते 8 जनवरी को रायपुर के महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसके बाद पुलिस ने ओपी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था. ओपी गुप्ता की संपत्ति की भी जांच की जा रही है |

नाबालिग के आरोपों पर आगामी 20 मार्च को पीड़िता बयान दर्ज कराएगी । पीड़िता के लोकल गार्जियन जो कि एक सामजसेवी हैं, रायपुर एसएसपी से भी शिकायत करते हुए पीड़िता के परिजनों समेत गायब होने पर केस को कमजोर करने और पीड़िता पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है । वहीं समाजसेवी संस्था ने गुप्ता पर एफआईआर करने की मांग की है । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश में जुटी हुई है ।

Back to top button
close