चुनाव

बिलासपुर : वोटर लिस्ट से हजारों वोटर्स के नाम गायब, वोटर ID होने के बावजूद नहीं डाल पा रहे मतदान, मायूस होकर लौट रहे लोग

बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटने की खबर सामने आ रही है | बिलासपुर के तालापारा, तोरवा, टिकरापारा, मिनी बस्ती, गोंड़पारा समेत सहित कई मतदान केंद्रों में मतदाता सूची से हजारों लोगों के नाम गायब है, वोटर आईडी होने के बावजूद भी मतदाता सूची में इन लोगों के नाम नहीं होने के कारण मतदाता अपना वोट नहीं डाल पा रहे हैं | इसे लेकर कई बूथों में हंगामा की भी खबर है |

बिलासपुर में हजारों की संख्या में वोटर के नाम गायब होने की खबर से प्रशासन के कार्यप्रणाली को एकबार फिर कटघरे में डाल दिया है | बिलासपुर के तक़रीबन हर बूथ से सैकड़ों मतदाताओं का नाम गायब है, जबकि मतदाता वोटर आईडी लेकर अपना मतदान करने के लिए भटक रहे हैं | तालापारा निवासी जोहराबाई पति मजीदखां जब मतदान करने अपनी मतदान केंद्र पहुंची जोहराबाई ने बताया कि वे कई चुनावों में मतदान करते आ रही है,उनके पास वोटर आईडी भी है, लेकिन जब आज सुबह वे अपनी पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंची तो उसे पता चला की उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, वही मतदान करने पहुंचे शाहिद खान ने बताया कि वे हर चुनाव में मतदान करते आ रहे है, उन्होंने अपना वोटर आईडी भी दिखाया लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है की मेरे नाम लिस्ट में नहीं है, मो, सरफराज,राकेश शर्मा,हुसेना बेगम, जमलखान,शाहजब खान,शहादत अली अली, शहनाज खान, राहुल, जम्बेर सोनवानी, नजमा बेगम, सहित हजारों का नाम काट दिया गया है |

सत्ता पक्ष पर लग रहा आरोप

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शेख नजरुद्दीन ने आरोप लगते हुए कहा कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी अपनी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए जानबूझकर ऐसे जगहों से लोगों का नाम वोटर सूची से गायब करवा देते है जहां से उन्हें हारने का डर होता है, ताकि चुनाव में जीत सके | उन्होंने कहा कि भाजपा का चेहरा बेनकाब ही चूका है, भाजपा सत्ता से उतर चुकी है |

Back to top button
close