चुनाव

कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडेय ने भरा नामांकन….ब्राम्हण समाज, पार्टी पदाधिकारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद….कल से धुंआधार जनसंपर्क की शुरुआत

विधानसभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने (नामांकन) की प्रक्रिया शुरू हो गई है । प्रक्रिया शुरू होने के बाद आज अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के कई प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र भरा | बिलासपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडेय ने भी शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया |

विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडेय आज अपना नामांकन पर्चा भरा । उनकी ओर से फॉर्म नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही दिन क्रय कर लिया गया था। आज बिलासपुर के रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष उन्होंने नाम निर्देशन पत्र भरा। इस दौरान अजय अग्रवाल प्रभारी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द शुक्ल, जय श्री शुक्ल, रामप्रसाद शुक्ला, मनोज शुक्ला, शेख नजरुद्दीन, चंद्र प्रकाश बाजपेयी, शैलेन्द्र जायसवाल, संदीप बाजपेयी, रामा बघेल, पिंकी बत्रा, चित्रलेखा, कई एल्डरमेन, पार्षद समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता, सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे | इसके साथ ही ब्राम्हण समाज के कई वरिष्ठ जन भी मौजूद रहे |

पांडेय करेंगे जनसंपर्क की शुरुवात 

बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष पांडेय 27 अक्टूबर से जनसंपर्क की शुरुवात करने जा रहे हैं, शुक्रवार की दोपहर 12.00 बजे से जिला न्यायालय, तहसील, नगर निगम एवं जिला पंचायत क्षेत्र में जन सम्पर्क करेंगे ।

Back to top button
close