देश - विदेश
Trending

बरसों का इंतज़ार हुआ ख़त्म : अयोध्या में PM मोदी ने रखी भव्य राम मंदिर की नींव, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा देश….10 प्वाइंट में जानें भूमि पूजन के सारे लेटेस्ट अपडेट

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर करीब 492 साल का इंतजार आज खत्म हो गया है। अयोध्या में आज राम मंदिर की नींव रख दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के लिए 29 साल बाद अयोध्या आए।। प्रधानमंत्री मोदी सुनहरे कुर्ते और सफेद धोती में अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन किया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई दिग्गज नेता मौजूद दिखे। भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री ने राम मंदिर की आधारशीला रखी। तो चलिए जानत हैं अयोध्या में क्या-क्या हो रहा है उसके सारे लेटेस्ट अपडेट्स…

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशीला रखी। इस तरह से 492 साल का इंतजार खत्म हो गया और अयोध्या में भव्य राम मंदिर की नींव रख दी गई। शुभ मुहूर्त और समय के मुताबिक ही पीएम मोदी ने नींव की ईंट रखी। पीएम मोदी 11 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में वह दो से ढाई घंटे का ही समय देंगे। इसके बाद 3:00 बजे उनका हेलीकॉप्टर लखनऊ उतरेगा। इसके बाद वापस अपने विशेष विमान से पीएम मोदी 3:15 के करीब दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलाल के दर्शन किए, जिसके बाद भूमि पूजन शुरू हुआ। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला का दर्शन किया और आरती भी उतारी। दर्शन करने के बाद अब राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। हनुमानगढ़ी में गद्दी नशीन महंत रमेश दास ने प्रधानमंत्री को मुकुट व पगड़ी पहनाई केसरिया रामनामी साफा भी ओढ़ाया। इसके बाद राम मंदिर के शिलापट्ट का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
  1. राम मंदिर भूमि पूजन का यह मुहूर्त 32 सेंकेड का है जो मध्याहन 12 बजकर 44 मिनट आठ सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड के बीच है। पंडितों की मानें तो षोडश वरदानुसार 15 वरद में ग्रह स्थितियों का संचरण शुभ और अनुकूलता प्रदान करने वाला है।
  2. भूमि-पूजन के निर्धारित मुहूर्त पर दोपहर साढ़े 11 से साढ़े 12 बजे के मध्य हरि संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। मंत्रोच्चार के बीच पूजा प्रारंभ है। पूरे कार्यक्रम में काशी, अयोध्या, दिल्ली, प्रयाग के विद्वानों को बुलाया है। अलग-अलग पूजा के अलग-अलग एक्सपर्ट हैं। पूरी टीम 21 ब्राह्मणों की है जो अलग अलग तरीकों से पूजा करा रही है।
  3. अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन और वहां मौजूद करीब 200 मेहमानों को देखने के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं। इसके अलावा, राम मंदिर के अगुवा रहे लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जैसे कद्दावर नेता आज इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। कोरोना वायरस संकट और इसके प्रोटोकॉल को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है।
  4. पूरे अयोध्या में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। सीआईएसएफ के डॉग स्क्वॉयड सक्रिय हो गए हैं। कई टुकड़ियां चप्पे-चप्पे पर निगरानी कर रही हैं। एयरपोर्ट आने वाले वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है। अयोध्या में क्योंकि पीएम मोदी जा रहे हैं, इसलिए चप्पे-चप्पे पर एनएसजी तैनात है।
  5. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार, मुख्य मंच पर पीएम मोदी व संघ प्रमुख मोहन भागवत, प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन व मुख्यमंत्री योगी समेत रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास विराजमान होंगे।
  6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अयोध्या में करीब ढाई घंटे तक रहेंगे। भूमि पूजन से पहले वह हनुमानगढ़ी गए और हनुमंत लला का दर्शन किया। मोदी आज विशेष डाक टिकट जारी करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि पूजा के दौरान पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित भी करेंगे।
  7. भूमि पूजन समारोह में भाग लेने वाले संतों को चांदी के सिक्के दिए जाएंगे, जो श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को कामिकोच्चि के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती द्वारा भूमिपूजन के लिए भेजे गए हैं। इस समारोह के लिए करीब सवा लाख लड्डू तैयार हो रहे हैं।
  8. राम मंदिर भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बुधवार को सुबह 11:30 बजे अयोध्‍या के साकेत कॉलेज हेलीपैड पर लैंड करेंगे, इसके बाद यहां वह ऐसे पुलिसवालों के विशेष सुरक्षा घेरे में रहेंगे, जो कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। यूपी के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि पीएम मोदी के सुरक्षा घेरे में ऐसे 150 स्थानीय पुलिस कर्मी होंगे, जो कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं।

Back to top button
close