देश - विदेश

प्रेस क्लब चुनाव : तिलक के माथे पर लगा विजयी तिलक…..विकास पैनल की ऐतिहासिक जीत

बिलासपुर प्रेस क्लब ने वर्तमान अध्यक्ष तिलकराज सलूजा पर भरोसा जताते हुए उन्हें एक बार फिर बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है | इस चुनाव में तिलकराज सलूजा ने ऐतिहासिक जीत हासिल किया है | 402 सदस्यों में से 362 सदस्यों ने अपना मत का प्रयोग किया. जिसमें तिलकराज सलूजा को 294 मत मिले है, वही अमिताभ तिवारी को 64 वोट मिले है |

शानदार जीत हासिल करने पर विकास पैनल के विजयी प्रत्याशीयों ने बिलासपुर प्रेस क्लब में सर्मपण के साथ सेवा में हमेशा तैयार रहने की बात कहते हुए प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी विजयी प्रत्याशियों ने सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया |

बता दें कि बिलासपुर प्रेस क्लब के आम चुनाव में आज 11 मई को प्रेस क्लब भवन (ईदगाह चौक) में प्रातः 10.30 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ, जिसमें पत्रकार सदस्यों ने हर्ष उल्लास के साथ मतदान मे भाग लेते हुए कुल 402 सदस्यों मे से कुल 362 सदस्यों ने अपने मत का दान करते हुए मतदान के प्रतिशत को 90% तक पहुंचा दिया, 3 बजे के बाद हुए मतगणना मे सबसे पहले कार्यकारिणी सदस्य के रूप में युवा पत्रकार साथी सूरज वैष्णव विजयी हुए, सूरज को कुल 168 मत मिले वही भूपेन्द्र ओझा को 133 और सुरेश शर्मा जी को 59 मत प्राप्त हुआ, इसके पश्चात सह -सचिव के पद के लिए मिले मतो की गिनती मे उमेश मौर्य को सबसे ज्यादा 201 मत प्राप्त हुआ. उनके निकटतम प्रत्याशी साथियों मेँ किशोर सिंह जी को 101 और उपेन्द्र शुक्ला जी को 54 मत प्राप्त हुये .दोनों विजयी घोषित प्रत्याशी विकास पैनल से हैं |

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तिलक राज सलूजा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की वही सेकेंड पोजीशन पर अमिताभ तिवारी को 64 वोट मिले,उपाध्यक्ष पद पर मनीष शर्मा काबिज हुए दूसरे स्थान पर पंकज गुप्ता 126 वोट और वी रमण किरण को 29 वोट से मन भरना पड़ा वही सचिव पद पर जीत का सेहरा वीरेंद्र गहवाई के सिर पर बंधा वही इरशाद अली को 150 वोट और जीडी नगर वाले को सिर्फ 17 वोट मिले, और इधर सहसचिव पद की कुर्सी उमेश मौर्य को मिली सेकेंड पोजीशन भूपेश ओझा 133 वोट और सुरेश शर्मा को 59 वोट से संतुष्ट होना पड़ा,कोषाध्यक्ष पद के लिए पुनः रमन दुबे ने जीत दर्ज की उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुब्रत पाल को 155 वोट प्राप्त हुए |

विजयी प्रत्याशी और आकड़ो पर एक नजर..
अध्यक्ष-तिलक राज सलूजा,294वोट
उपाध्यक्ष-मनीष शर्मा,204 वोट
सचिव-वीरेंद्र गहवाई,187 वोट
सहसचिव-उमेश मौर्य,201 वोट
कोषाध्यक्ष-रमन दुबे,201वोट
कार्यकारणी सदस्य-सूरज वैष्णव,133 वोट

Back to top button
close