द बाबूस न्यूज़

जज्बा : महिला IAS ने कैंसल की मैटरनिटी लीव, एक महीने के बच्चे को गोद में लेकर वापस काम पर लौंटी….2013 बैच की हैं IAS अफसर

विशाखापट्टनम के नगर निकाय की प्रमुख अपने बच्चे को जन्म देने के एक महीने बाद ही अपने काम पर वापस लौट आई हैं, इस बारे में शीर्ष अधिकारी का कहना है कि देश इस वक्त कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहा है और इस वजह से प्रमुख जल्द से जल्द वापस ड्यूटी पर आ गई हैं, 2013 बैच की आईएएस ऑफिसर सृजना गुम्‍माला, तस्वीर में अपने ऑफिस में अपनी गोद में बच्चे को पकड़े हुए नजर आ रही हैं और सोशल मीडिया पर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं ।

सृजना गुम्‍माला (Srijana Gummala) ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ”यह मेरे लिए मेरे काम की पुकार की तरह है, एक इंसान के रूप में प्रशासन की मदद के लिए यह मेरी प्रतिक्रिया है, मुझे लगा कि यह ऐसा वक्त है जब हम सबको एक दूसरे के साथ खड़े होने और एक दूसरे की ताकत बनना चाहिए” । 

बता दें, सरकारी नियमों के मुताबिक, महिलाओं को छह महीने के मातृत्व अवकाश दिया जाता है, सृजना गुम्‍माला के काम पर लौटने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उनकी प्रशंसा की और “कर्तव्य की पुकार” में भाग लेने के लिए उनका आभार व्यक्त किया ।

Back to top button
close