देश - विदेश

Big Breaking : कांग्रेस के नए विधायकों को CM भूपेश बघेल का दो-टूक, दिल्ली में बोले भूपेश – पहली बार चुनकर विधानसभा पहुँचने वाले विधायकों को मंत्रीमंडल में नहीं मिलेगी जगह….जानिए भूपेश बघेल PM मोदी को क्यों लिखेंगे पत्र

छत्तीसगढ़ सरकार की मंत्रीमंडल के विस्तार के लिए दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान से पहली बार चुनकर आए विधायकों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने नहीं आ रही है | भूपेश ने पहली बार चुनकर आए विधायकों को केबिनेट में नो एंट्री कह दिया है | इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भूपेश बघेल जो मंत्रीमंडल का लिस्ट के दिल्ली पहुंचे हैं, उसमें कोई भी नए विधायकों का नाम शामिल नहीं है, अब दिल्ली से एकाएक नए विधायोकं को एंट्री मिल जाती है तो भले ही इस लिस्ट में नाम जुड़ सकता है |
भूपेश ने दिल्ली में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मंत्री मंडल की सूची में जाति समीकरण, क्षेत्रीय समीकरण और वरिष्ठता को प्राथमिकता दी जा रही है, 68 विधायकों में चुनकर आने वाले कई पहले भी मंत्री रह चुके हैं, ऐसे में सभी समीकरण को देखते हुए लिस्ट तैयार किया गया है | पहली बार चुनकर विधानसभा पहुँचने वाले विधायकों को मंत्रीमंडल में जगह नहीं दी जा रही है |

बघेल ने कहा कि हम 13 से ज्यादा मंत्रियों मंत्री नहीं बना सकते, प्रदेश में मानक तय के अनुसार 15 फीसदी को ही मंत्री बनाया जा सकता है |  भूपेश बघेल ने कहा कि तमिलनाडु क्षेत्रफल के लिहाज से छत्तीसगढ़ से छोटा है, लेकिन वहां मंत्रियों की संख्या 38 है । जब वहा इतने सारे मंत्री बना सकते है, तो छत्तीसगढ़ राज्य उस आधार से मंत्रियों की संख्या भी अधिक होनी चाहिए | इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि  छत्तीसगढ़ में 15 फीसदी की इस संवैधानिक बाध्यता को खत्म कर 20 फीसदी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्टी लिखूंगा |

बता दें कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनने के अलावा टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू केबिनेट मंत्री बनाए जा चुके है | अब दस नामों पर मुहर लगनी लगनी  है, बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में नए चेहरे को मौका नहीं दिया जाएगा | पार्टी के दिग्गज नेताओं को ही मंत्री मंडल में शामिल किया जाएगा |

सीएम ने बताया कि अभी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बाहर है, उनके वापस लौटते ही मंत्रीमंडल पर चर्चा की जाएगी। मंत्री मंडल में सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सूची तैयार की गई है | आज शुक्रवार की सुबह उन्होंने मोतीलाल वोरा और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात की। इस दौरान उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग भी मौजूद थे।

Back to top button
close