देश - विदेश

Bilaspur Breaking : औषधि विक्रेता संघ के पदाधिकारियों की गुंडागर्दी पर बिलासपुर के डॉक्टरों ने जताई नाराजगी, देर रात थाने में जुर्म दर्ज कराने के बाद आज बंद रखा OPD, कुछ देर में IMA की बैठक

ई कामर्स के विरोध में शहर की दवा दुकाने बंद कराने निकले औषधि विक्रेता संघ के पदाधिकारियों और निजी डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट के बाद अब विवाद बढ़ता जा रहा है, एक दिन पहले देर रात में थाना में जाकर जुर्म दर्ज कराया गया, जिसके बाद आज विरोध में शहर के सभी डॉक्टर्स ने ओपीडी बंद कर रखा है | कुछ देर में आईएमए की बैठक होने वाली है, जिसके बाद आगे की रूपरेख तय हो सकेगी |

बता दें कि एक दिन पहले ई कामर्स के विरोध में निकले औषधि विक्रेता संघ के पदाधिकारियों द्वारा क्लीनिक में चलने वाली दवा दुकानों को जबरिया बंद कराने का प्रयास किया गया | संघ के पदाधिकरी शाम को डॉ जसबीर सिंह कि क्लीनिक पहुंचे, जहाँ उनके क्लीनिक में गंभीर मरीज का इलाज करने के बाद दवा दूकान से दवाई दी जा रही थी, इसी दौरान औषधि विक्रेता संघ के पदाधिकारियों क्लीनिक पहुंचकर विरोध करने लगे, साथ ही दवा दूकान में बैठने वाले कर्मचारी से हाथापाई करने लगे | इसी तरह से डॉ गिरी कि क्लीनिक में भी दवा दूकान के कर्मचारी से झूमाझटकी करने लगे | फिर देर रात आरोग्य अस्पताल में विवाद हुआ | इस तरह से विवाद को देखते हुए देर रात डॉक्टर्स ने संघ के पदाधिकारियों के विरुद्ध थाने में  जुर्म दर्ज कराया है | इसके साथ ही पुरे मामले के विरोध में आज सुबह शहर के सभी क्लीनिक के ओपीडी बंद करके रखे हुए हैं | कुछ देर में आईएमए कि बैठक होने वाली है, जिसके बाद आगे कि रणनीति तय कि जाएगी | फिलहाल शहर के डॉक्टर्स की ओपीडी बंद होने के वजह से इलाज के लिए मरीजों को भटकना पड़ रहा है |

Back to top button
close