देश - विदेश
Trending

अनलॉक ब्रेकिंग : कल से खुलेंगी दुकानें….दुकानों के खुलने और बंद करने का समय हुआ निर्धारित, रविवार को बंद रहेंगी सभी दुकानें…जानिए कब से कब तक खुली रहेंगी दुकानें

कोरोना के संक्रमण में भले ही लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन अब लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ेगा | अर्थव्यवस्था को पटरी में लाने राजधानी रायपुर कल से अनलॉक होने जा रहा है, अनलॉक में जिला प्रशासन ने दुकानों के खोलने और बंद करने का समय निर्धारित किया है, इसी निर्धारित समय के अनुसार व्यापारियों को दुकानें खोलनी होगी, वही सप्ताह में एक दिन रविवार को सभी व्यवसाय बंद रहेगा लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाए या नहीं इसे लेकर आज जिला प्रशासन और व्यापारियों के बीच बैठक हुई । जिसके बाद यह फैसला लिया गया है |

बता दें कि प्रदेश सरकार ने जिले में लॉकडाउन करने का अधिकार कलेक्टरों को दिए हैं। जिसके तहत आज कलेक्टर एस भारतीदासन और एसपी अजय यादव के साथ व्यापारी संगठनों की एक घंटे की बैठक हुई । ​जिला प्राशासन ने आज लॉकडाउन में दुकान खोलने को लेकर व्यापारियों से चर्चा की। । बैठक में व्यापारियों ने 3 बजे तक ही दुकानें खोलने की सहमति जताई है । इस दौरान सभी ने कोरोना को लेकर जारी प्रोटोकॉल का भी पालन करने की बात कही है।

ये समय हुआ है निर्धारित

सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक – सब्जी, डेयरी, मटन, मछली की दुकानें खुलेंगी
सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक – किराना, जनरल, प्रोविजन की दुकानें
दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक – अन्य समस्त व्यवसाय खुलेंगी
सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक- रेस्टोरेन्ट होटल में बैठकर खाना खा सकेंगे
रात 8 बजे से रात 10 बजे तक – खाने की होम डिलीवरी होगी
सुबह 6 से 9 बजे तक और शाम 5 से रात 8 बजे तक – ठेले पर खाद्य सामग्री
रविवार को सिर्फ सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक- डेयरी की दुकान खुलेगी

Back to top button
close