राजनीति

अंतागढ़ टेपकांड : SIT की याचिका पर कोर्ट में आज नहीं हो सकी सुनवाई, अब अगले सप्ताह होगी सुनवाई….जानिए क्या है वजह

बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड मामले में कोर्ट में जज के अवकाश पर होने के कारण कार्रवाई एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दी गई है, मामले की सुनवाई अब पांच सितम्बर को सुनवाई होगी | बुधवार को प्रथम अपर जिला न्यायाधीश लीना अग्रवाल की कोर्ट में सुनवाई होनी थी, एसआईटी ने अमित जोगी, अजीत जोगी, मन्तुराम पवार और डॉ पुनीत गुप्ता को वाइस सेम्पल के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया है |

एसआईटी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी, अमित जोगी, मंतूराम पवार और डॉ. पुनीत गुप्ता का वाइस सैंपल लेने के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया था, इससे पहले अंतागढ़ टेपकांड मामले में कोर्ट द्वारा भेजी गए आदेश कॉपी की मांग करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी, पूर्व विधायक अमित जोगी मंतूराम पवार और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता ने वॉइस सैंपल देने से मना कर दिया था, जिसके बाद एसआईटी कोर्ट में वॉइस सैंपल लेने के लिए कोर्ट में आवेदन किया था | इस मामले में 26 अगस्त को भी सुनवाई हुई थी, बचाव पक्ष ने जवाब तैयार करने मोहलत मांगी थी | कोर्ट ने एक दिन का समय देते 28 अगस्त को सुनवाई की तारीख दी थी |
तय समय पर एसआईटी अधिकारी वकील के साथ कोर्ट पहुँच चुके थे, मंतूराम और पुनीत के वकील भी कोर्ट पहुंच गए थे लेकिन न्यायाधीश लीना अग्रवाल कोर्ट नही पहुंची वो अवकाश पर है इसलिए सुनवाई की तारीख बढ़ाई गयी है. अब 5 सितंबर को होगी मामले की सुनवाई |
ये था पूरा मामला
साल 2014 में अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी ने लोकसभा चुनाव जीता, इसलिए उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया । उनकी छोड़ी सीट के लिए 12 सितंबर 2014 को अंतागढ़ में उप-चुनाव हुआ। चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के अलावा 13 उम्मीदवार मैदान में थे । पर नाम वापसी की समय सीमा गुजरने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार मंगतूराम पवार ने चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी । मंगतूराम ने ऐसे समय मैदान छोड़ा, जब कांग्रेस दूसरा उम्मीदवार खड़ा नहीं कर सकती थी। इसलिए पार्टी ने एक निर्दलीय को समर्थन दिया । लेकिन भाजपा उम्मीदवार भोजराज नाग 50 हजार वोटों से जीत गए ।

Back to top button
close