देश - विदेश

केंद्रीय सूचना आयोग का फरमान….भ्रष्टाचार में आरोपी IAS अधिकारियों के नाम उजागर करने दिए निर्देश

केंद्रीय सूचना आयोग ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से ऐसे आईएएस अधिकारियों के नाम सार्वजनिक करने को कहा है, जो भ्रष्टाचार मामले में आरोपी है | सूचना आयुक्त दिव्या प्रकाश सिन्हा ने लखनऊ की सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर की याचिका पर यह आदेश दिया है।

बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने 2010 से 2017 के बीच आईएएस अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी से जुड़ी फाइल नोटिंग, बातचीत, संचार आदि से जुड़े रिकॉर्ड मांगे थे। बावजूद इसके कार्मिक विभाग की ओर से उक्त जानकारियां एवं रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराए गए। जानकारी नहीं मिलने पर नूतन ठाकुर ने नाराजगी जाहिर किया था |

केंद्रीय सूचना आयोग ने फाइल नोटिंग और अन्य रिकॉर्ड से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराने का अनुरोध तो तो नहीं माना लेकिन उन आईएएस अधिकारियों के नाम का खुलासा करने का आदेश पारित कर दिया जिनके खिलाफ केस चलाने को मंजूरियां दी गई हैं।

Back to top button
close