देश - विदेश

नदी पार कर सुपेबेड़ा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव….किडनी प्रभावित मरीजों से की मुलाकात….गांव में सब हेल्थ सेंटर खोलने के साथ साथ नदी पर पुल निर्माण का किया ऐलान

तीन दिवसीय थाईलैंड प्रवास से वापस लौटने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सीधे ग्राम सुपेबेडा पहुंचे, जहाँ उन्होंने किडनी प्रभावित मरीजों से मुलाकात की | स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद सुपेबेडा में जल्द ही सब हेल्थ सेंटर खोले जाने का ऐलान किया |

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने थिरलीगुड़ा, परवापली, निस्टिगुड़ा के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल दिए जाने की घोषणा की, इसके साथ ही उन्होंने सुपेबेड़ा में सब हेल्थ सेंटर खोले जाने का भी ऐलान किया | वही स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीणों को गांव में बैंक के माध्यम से पैसा दिए जाने की बात की |

वही पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने भी ग्रामीणों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए तेल नदी का पानी गांव तक लाने की बात कही, इसके साथ ही तेल नदी में पुल निर्माण करने का भी ऐलान किया गया |

स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि किडनी प्रभावित मरीजों के इलाज की पूरे जिम्मेदारी सरकार की है, सरकार की तरफ से मरीजों की हर तरह सहायता की जाएगी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों को इलाज के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर लाने का प्रयास की जाएगी |

 

Back to top button
close