देश - विदेश

जब “भूपेश सरकार” में मंत्री कवासी लखमा और शिव डहरिया ने क्रिकेट के मैदान में थामा बल्ला, अमरजीत डालते दिखे बॉल….मैदान में लगते रहे खूब चौके-छक्के

विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद क्रिकेट के मैदान में उतरे राज्य के मंत्रियों ने क्रिकेट के मैदान में भी फूल-फॉम में नजर आए | भूपेश सरकार के दो कैबिनेट मंत्री ने बल्ला थामकर मैदान में जमकर छक्के-चौके लगाते नजर आए |  मंत्री और विधायक ने खेल को मानव जीवन के लिए लाभदायी बताते हुए क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन समिति के सदस्यों के साथ खूब बैटिंग और बॉलिंग किए |
बता दें कि प्रदेश के मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और कवासी लखमा ने आज गुरूवार को अटल नगर के इन्द्रावती भवन गेट नं.-3 के सामने स्थित मैदान में दस दिनों तक चलने वाली शासकीय विभागीय कर्मचारी संघ क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । यह प्रतियोगिता शासकीय संचालनालयीन (विभागाध्यक्ष) कर्मचारी संघ इन्द्रावती भवन द्वारा आयोजित की गई है। शुभारंभ अवसर पर मंत्री डॉ. डहरिया और लखमा ने बेटिंग की वही विधायक अमरजीत सिंह भगत ने बॉलिंग की।


नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई भी खेल मानव जीवन के लिए लाभदायी होता है । इससे स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक विकास भी तेजी से बढ़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन जीवन की सफलता और प्रतियोगिता के लिए एक बेहतर अवसर प्रदान करता है। इससे आपसी भाईचारा और सांमजस्य की भावना भी बनी रहती है। इसके साथ ही मंत्री डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में तेजी से राज्य का विकास होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों और अधिकारियों के हित में हमेशा काम करते रहेगी।

वाणिज्यिक कर एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि खेल में मिली जीत व्यक्ति को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाती है। खिलाड़ी की पहचान हमेशा देश-दुनिया में बनी रहती है। उन्होंने कहा कि एक बड़ा व्यक्ति जब देश-विदेश भ्रमण करने जाते हैं तो उन्हें उनके परिवार या उनके पहचान वाले ही देखते हैं, लेकिन जब एक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाते हैं, तो उन्हें पूरी दुनिया देखती है। विधायक अमरजीत भगत ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस मौके पर क्रिकेट प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष संतोष वर्मा सहित संचालनालयीन कर्मचारी-अधिकारी और खिलाड़ी बड़ी संख्या में मौजूद थे। वही दस दिनों तक चलने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता की खर्च का आधा हिस्सा मंत्रियों ने देने की बात कही है |

Back to top button
close