देश - विदेश

Breaking : नक्सलियों के गढ़ में आज PM मोदी, थोड़ी देर में जगदलपुर में आमसभा को करेंगे संबोधित….राहुल गांधी भी पहुंचे रायपुर, कई सभा को करेंगे संबोधित

पहले चरण के 18 सीटों में 12 नवम्बर को होने वाली मतदान के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार करने बीजेपी स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी और कांग्रेस स्टार प्रचारक राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है, दोनों दिग्गज नेता लगभग 11 .30 बजे करीब रायपुर पहुंच जाएंगे, जहां से पीएम मोदी MI 17 हैलिकॉप्टर से 12.45 पर जगदलपुर पहुँचेंगे, जहां पर वे ठीक एक बजे विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे, वहीं राहुल गांधी पखांजुर में दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आम सभा को संबोधित करेंगे |

बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में होने वाली विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान 12 नवम्बर को होगा, 10 नवम्बर की शाम प्रचार प्रसार थम जाएगी, ऐसे में प्रचार प्रसार थमने से पहले वोटरों को रिझाने बीजेपी और कांग्रेस अपने -अपने पार्टी के स्टार प्रचारकों की चुनावी आमसभा कार्यक्रम आयोजित किए है, बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 9 नवम्बर शुक्रवार को जगदलपुर में विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे, वही कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राजनांदगांव बस्तर में पांच चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे |

प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान आज पांच घंटे छत्तीसगढ़ में रहेंगे, प्रधानमंत्री मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 11.20 पर रायपुर पहुंच जाएंगे, उसके बाद फिर वे MI 17 हैलिकॉप्टर से 12.45 पर जगदलपुर पहुँचेंगे, जहां पर वे ठीक एक बजे विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे,आमसभा को सम्बोधित करने के बाद 3.25 पर वापस रायपुर पहुँचेंगे, जहाँ से वे दिल्ली रवाना हो जाएँगे।

राहुल गांधी का कार्यक्रम

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 9 – 10 नवम्बर को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे है, इस दौरान वे राजनांदगांव, बस्तर में पांच चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे, राहुल गांधी आज शुक्रवार को 11 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे, इसके बाद वह कांकेर जिले के पखांजुर के लिए रवाना होंगे, पखांजुर में दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आम सभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद में वह राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ के लिए रवाना होंगे और दोपहर 2.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक खैरागढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे , चुनावी सभा को सम्बोधित करने के बाद राहुल गांधी दोपहर 3.15 बजे खैरागढ़ से डोंगरगढ़ के लिए रवाना होंगे और दोपहर 3.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक डोंगरगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद गांधी शाम को राजनांदगांव पहुंचेंगे और वहां शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक रोड-शो करेंगे. गांधी राजनांदगांव में विश्राम करेंगे. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी दूसरे दिन 10 नवंबर को राजनांदगांव से कांकेर जिले के चारामा पहुंचेंगे और चारामा में दोपहर 12.00 बजे से 1.00 बजे तक आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह कोंडागांव के लिए रवाना होंगे. राहुल गांधी दोपहर 2.15 बजे से दोपहर तीन बजे तक कोंडागांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और बाद में वह जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. राहुल गांधी जगदलपुर में दोपहर 3.45 बजे से शाम 4.45 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और बाद में नियमित विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे |

Back to top button
close