चुनाव

छत्तीसगढ़ चुनाव 2018 : दो दिवसीय चुनावी कैंपेन में छत्तीगढ़ पहुंचे राहुल गांधी, आज जारी करेंगे “कांग्रेस का घोषणा पत्र”

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज डोंगरगढ़ में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करेंगे,  राहुल गांधी रायपुर पहुंच चुके है, माना एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, टी एस सिंहदेव, चरणदास महंत ने राहुल गांधी का स्वागत किया, जहाँ से वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से कांकेर के पखांजुर पहुँच चुके हैं,  जहां पर वे चुनावी आम सभा को संबोधित कर रहे हैं |

मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी डोंगरगढ़ में दोपहर को होने वाले सभा के दौरान कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करेंगे, बता दें कि इस बार घोषणा पत्र बनाने की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव को सौंपी गई थी,  इसके लिए नेता प्रतिपक्ष टीएस बाबा ने पूरे प्रदेश में घूम घूम कर प्रदेश के लोगों से चर्चा कर घोषणा पत्र तैयार किया था |

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए है, इस दौरान वे पहले चरण के 18 सीटों में 12 नवम्बर को मतदान होने के तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करेगा, इस घोषणा पत्र को तैयार करने की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष टीएस बाबा को सौपी गई थी, टीएस बाबा ने घोषण पत्र पूरे छत्तीसगढ़ में भ्रमण करके तैयार किया है, इस दौरान उन्होंने लोगों से चर्चा की उनका सुझाव लिया जिसके आधार पर घोषणा पत्र तैयार किया गया है, बताया जा रहा है कि कांग्रेस की इस घोषणा पत्र में सभी वर्गो को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है |

डोंगरगढ़ के सभा में जारी करेंगे घोषणा पत्र

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज डोंगरगढ़ में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करेंगे, रायपुर पहुंचने के बाद राहुल गांधी कांकेर जिले के पखांजुर के लिए रवाना हो चुके है, जहां पर वे पखांजुर में दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आम सभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद में वह राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ के लिए रवाना होंगे और दोपहर 2.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक खैरागढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, चुनावी सभा को सम्बोधित करने के बाद राहुल गांधी दोपहर 3.15 बजे खैरागढ़ से डोंगरगढ़ के लिए रवाना होंगे और दोपहर 3.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक डोंगरगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.इसी दौरान राहुल गांधी कांग्रेस का घोषण पत्र जारी करेंगे, इसके बाद वे शाम को राजनांदगांव पहुंचेंगे और वहां शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक रोड-शो करेंगे, फिर उसके बाद वे राजनांदगांव में  रात्रि विश्राम करेंगे |

Back to top button
close